Site icon CricIndiaNow

एजाज ने तोड़ा कुंबले-लेकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूं गिरा हर विकेट

एजाज पटेल 10 विकेट

एजाज पटेल 10 विकेट लेकर नया इतिहास रच गए। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बना मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी सभी 10 विकेट झटके। यह कारनामा करने वाले वे वर्ल्ड के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए।

किसी ने नहीं सोचा था कि एक कीवी बॉलर सभी भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन पहुंचाएगा। एजाज ने सोच को हकीकत में बदल दिया। उन्होंने 47.5 ओवर की गेंदबाजी की। और 119 रन देकर सभी 10 विकेट झटके।

11वें मैच में किया कारनामा, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह कीवी गेंदबाज एजाज पटेल का महज 11वां टेस्ट मैच रहा। करियर में इतने कम टेस्ट खेलकर पारी में 10 विकेट लेने वाले वे वर्ल्ड के पहले गेंदबाज हैं। जिम लेकर ने यह कारनामा करियर के 28वें मैच में किया था। वहीं कुंबले ने करियर के 51वें टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें – अश्विन ने तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड, पर कौन है असली मैच विनर?

ऐसे गिराए 10 ऐतिहासिक विकेट

पहला विकेट – शुभमन गिल

भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की थी। शुभमन गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की। पारी के 28वें ओवर में एजाज ने पहला वार किया। उन्होंने ओपनर गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच करवाया। गिल 44 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

दूसरा विकेट – चेतेश्वर पुजारा

क्रीज पर नए बल्लेबाज आए पुजारा। एजाज अपने अगले ओवर में पुजारा को चलता किया। 30वें ओवर की पहली बॉल पर एजाज ने पगबाधा की अपील की थी। लेकिन वह असफल रही। अगली गेंद पर उन्होंने एक फ्लाइटेड गेंद डाली। बॉल पुजारा को चकमा देते हुए सीधे स्टंप्स में जा लगी। चेतेश्वर खाता तक नहीं खोल सके।

तीसरा विकेट – कप्तान विराट कोहली

30वें ओवर की लास्ट बॉल पर भी एजाज ने विकेट लिया। उनका तीसरा शिकार बने कप्तान विराट कोहली। एजाज ने कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। उन्हें लगा कि गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड पर गई। लेकिन टीवी रिव्यू से पिक्चर साफ हो गई। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। कोहली भी शून्य पर पवैलियन लौटे। इंडिया का स्कोर 80/3 हुआ।

चौथा विकेट – श्रेयस अय्यर

एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद इंडियन इनिंग संभल चुकी थी। ओपनर मयंक ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को 160/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। लेकिन 48वें ओवर में श्रेयस भी अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद श्रेयस के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ब्लंडल के दस्तानों में समा गई। इस बार उन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। श्रेयस 18 रन ही बना सके।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया का स्कोर 221/4 रहा। मयंक अग्रवाल 120 रन और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

पांचवां विकेट – साहा

दूसरे दिन की शुरुआत एजाज ने की। उन्होंने दिन के पहले ही ओवर में विकेट लिया। इस बार उनका शिकार बने रिद्धिमान साहा। साहा बैकफुट पर खेलते हुए LBW आउट हुए। वे 27 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

छठवां विकेट – अश्विन

अगली ही बॉल पर नए बल्लेबाज आर अश्विन क्लीन बोल्ड हुए। अश्विन गेंद को डिफेंड कर रहे थे। लेकिन एजाज की स्पिन उन्हें चकित कर गई। बॉल सीधे उनके स्टंप्स में जाकर लगी। वे बिना खाता खोले आउट हुए।

सातवां विकेट – मयंक

पहले ही ओवर में दो विकेट गिरने के बाद इंडिया को मयंक और अक्षर ने संभाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। लेकिन 100वें ओवर में शतकवीर मयंक का धैर्य भी टूट गया। एजाज ने उन्हें अपनी स्पिन में फंसाया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ब्लंडल के हाथों में चली गई। मयंक ने 150 रन की खूबसूरत पारी खेली।

8वां विकेट – अक्षर पटेल

इंडिया का अगला विकेट 108वें ओवर में गिरा। इस बार एजाज ने अक्षर पटेल को चलता किया। अक्षर ने एजाज की LBW अपील के खिलाफ डीआरएस की मांग की। लेकिन एजाज ऑन द स्पॉट थे। अक्षर 52 रन बनाकर आउट हुए।

9वां विकेट – जयंत यादव

आठ विकेट झटकने के बाद एजाज की धड़कनें भी बढ़ चुकी थीं। 110वें ओवर में नए बल्लेबाज जयंत यादव आउट हुए। एजाज ने उन्हें गलत शॉट खेलने पर मजबूर किया। उनका कैच रचिन रवींद्र ने लपका। जयंत कुल 12 रन बनाकर आउट हुए।

10वां विकेट – मोहम्मद सिराज

ऐसा लग रहा था जैसे एजाज पटेल 10 विकेट का इतिहास रचने की जल्दी में थे। उन्होंने 110वें ओवर में ही मो. सिराज को आउट किया। सिराज भी फटाफट रन बनाने के प्रयास में रवींद्र द्वारा लपके गए। वे 4 रन बना सके। उमेश यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे। इंडिया की इनिंग 325 रन पर सिमट गई। सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने झटके।

10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर

एजाज से पहले यह रिकॉर्ड वर्ल्ड के सिर्फ दो गेंदबाजों के नाम था। पहले थे इंग्लैंड के जिम लेकर। लेकर ने 26 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने तीसरी पारी में कुल 53 रन देकर मैनचेस्टर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकर ने 10 विकेट लेने के लिए 51.2 ओवरों की गेंदबाजी की थी। वह मैच इंग्लैंड पारी और 170 रन के अंतर से जीता था।

कुंबले ने लगाया था पाकिस्तान को ठिकाने

लगभग 43 साल बाद इंडिया के अनिल कुंबले ने जिम लेकर का कारनामा दोहराया। इस बार मौका था इंडिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच। 4 फरवरी 1999 को दिल्ली के मैदान पर वह ऐतिहासिक मैच खेला गया। कुंबले ने कुल 26.3 ओवरों में पाकिस्तानियों को ठिकाने लगा दिया था।

पाकिस्तान के सामने 420 रन का टारगेट था। ओपनर सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने शतकीय साझेदारी कर ली थी। लेकिन 25वें ओवर में कुंबले ने पहला वार किया। उन्होंने उसी ओवर में अफरीदी और नए बल्लेबाज एजाज अहमद को चलता किया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक ही नहीं सके। पूरी टीम कुल 207 रन पर ढेर हुई। कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट झटके।

FOLLOW US ON TWITTER

Exit mobile version