Site icon CricIndiaNow

Ashwin 100th test record: अश्विन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वार्न-मैक्ग्राथ भी पीछे

ashwin 100th test record

ashwin 100th test record

रविचंद्रन अश्विन ने करियर का 100वां टेस्ट खास बना लिया। अश्विन ने धर्मशाला में हुए इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 5वें व अंतिम टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के चैंपियन गेंदबाद जेम्स एंडरसन को एक खास रिकॉर्ड में पछाड़ दिया। आइए, जानते हैं Ashwin 100th test record की सारी डीटेल्स…

घरेलू मैदानों पर वर्ल्ड के सबसे बड़े मैच विनर

आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। अश्विन घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैच जीतने के मामले में वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्राथ से आगे हैं। सिर्फ आगे ही नहीं, इस रिकॉर्ड में वे वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 गेंदबाजों ने घरेलू मैदानों पर जीते हुए मुकाबलों में 200 से ज्यादा विकेट झटके हैं। यह आंकलन उन 7 गेंदबाजों के आंकड़ों पर आधारित है।

कुल खेले टेस्ट मैचों में जीते हुए टेस्ट मैचों का प्रतिशत यदि निकाला जाए, तो अश्विन के आंकड़े सबसे उम्दा हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अबतक 100 मैच खेले हैं। इनमें से होमग्राउंड पर खेले 45 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। होमग्राउंड पर जीते टेस्ट मैचों में 200+ विकेट लेने वाले 7 गेंदबाजों का जीत प्रतिशत इस प्रकार से है-   

गेंदबाजमैच खेलेपरसेंट (%)
आर. अश्विन100 में से 45 मैच45
ग्लेन मैक्ग्राथ124 में से 53 मैच42.74
स्टुअर्ट ब्रॉड 167 में से 58 मैच34.73
शेन वार्न145 में से 49 मैच33.79
जेम्स एंडरसन 187 में से 60 मैच32
मुथैया मुरलीधरन 133 में से 37 मैच27.8
अनिल कुंबले 132 में से 28 मैच21.21

Ashwin 100th test record

अश्विन ने इंडिया को घरेलू मैदानों पर 45 मैचों में जीत दिलाई। इन जीते हुए 45 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 18.12 के शानदार औसत से 292 विकेट लिए। धर्मशाला टेस्ट से पहले अश्विन इस स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीसरे क्रम पर थे। इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे और श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन पहले स्थान पर थे। धर्मशाला में अश्विन ने 128 रन देकर 9 विकेट चटकाए।

घरेलू मैदानों पर टीम को जीत दिलाते में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वर्ल्ड के टॉप 5 बॉलर ये रहे-

गेंदबाजविकेट (मैच जीते)
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)305 विकेट (37 टेस्ट)
रविचंद्रन अश्विन (इंडिया)292 विकेट (45 टेस्ट)
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)287 विकेट (60 टेस्ट)
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 271 विकेट (58 टेस्ट)
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)250 विकेट (49 टेस्ट)

ओवरऑल मैच विनर्स में वर्ल्ड के टॉप 5 बॉलर्स में शुमार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विचारों से टेस्ट जीत बस जीत होती है। फिर चाहे वह घर पर मिले या विदेशी मैदानों पर। यदि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें, तो अश्विन वर्ल्ड के टॉप 5 गेंदबाजों में शुमार हैं। जीते हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के नाम है। उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 510 विकेट लिए। 

अश्विन ने करियर में खेले 100 टेस्ट मैचों में से 59 मैचों में टीम को जीत दिलाई। इन जीते हुए टेस्ट मैचों में उन्होंने 18.98 के एवरेज से 363 विकेट लिए। यही नहीं, अश्विन ने इन जीते हुए टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 30 बार एक इनिंग में 5+ विकेट लिए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुरलीधरन हैं, जिन्होंने यह कारनामा 41 बार किया।

जीत दिलाते हुए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वर्ल्ड के टॉप 5 बॉलर ये रहे-

गेंदबाजविकेट (जीते हुए मैचों में)
शेन वार्न 510
मुरलीधरन438
मैक्ग्राथ414
जेम्स एंडरसन380
आर अश्विन363
Exit mobile version