Site icon CricIndiaNow

सिर्फ कोहली नहीं, ये 3 रहे जीत के हीरो

virat-kohli-hyderabad-t20

कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को हैदराबाद में जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में इंडिया को 208 रन का टारगेट मिला। जिसे मेजबान ने 8 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। कप्तान कोहली 94 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस मुकाबले में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले। कभी मेहमान टीम हावी हुई तो कभी मेजबान। आइए जानते हैं कौन-कौन रहे इंडियन जीत के हीरो…

कप्तान विराट कोहली

विराट ने एग्जाम्पल के साथ टीम को लीड किया। उन्होंने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी। कैरिबियाई बैट्समैन ताबड़तोड़ शॉट्स खेल रहे थे। कई कैच भी छूटे, मिसफील्ड भी हुई। लेकिन विराट ने विश्वास नहीं खोया। उन्होंने लगातार बॉलिंग और फील्डिंग में चेंज किया। वेस्टइंडीज ने 207/5 का स्कोर बनाया।

कप्तानी के बाद कोहली ने बैट से मोर्चा संभाला। पहला विकेट चौथे ही ओवर में गिर गया था। दूसरे छोर से लोकेश राहुल तेज खेल रहे थे। विराट ने संभलकर खेलना शुरू किया। उन्होंने 7वें ओवर में अपनी पारी का पहला चौका लगाया। उन्होंने एक बेहतरीन पार्टनर का रोल निभाया।

राहुल के क्रीज पर रहने तक वे आराम से खेल रहे थे। उनके आउट होते ही कप्तान ने थर्ड गेयर बदला। उन्होंने 15वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उसके बाद लगातार शॉट्स खेलते रहे। उन्होंने टीम को जीत भी छक्का लगाकर दिलाई। कोहली ने पहले 20 रन बनाने में जहां 20 बॉल खेलीं, वहीं अगले 74 रन कुल 30 गेंदों में बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

कोहली का रन एनालिसिस

1-10 बॉल – 7 रन
11-20 बॉल – 13 रन
21-30 बॉल – 19 रन
31-40 बॉल – 28 रन
41-50 बॉल – 27 रन

यह विराट कोहली के टी-20i करियर का हाईस्कोर है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 90* का था। इस पारी के दौरान ही उन्होंने करियर के 2500 रन भी पूरे किए।

राहुल का कमाल

लोकेश राहुल ने टीम इंडिया को वैसी ही स्टार्ट दी, जैसी कि जरूरत थी। इंडिया को मैच जीतने के लिए 10.4 रन/ओवर की जरूरत थी। ओपनर रोहित शर्मा ने इनिंग की शुरुआत की। पहले ओवर में कुल 4 रन बन सके। दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने चौका जड़ा। उस ओवर में उन्होंने 3 बाउंड्री लगाईं। उन्होंने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए। उन्होंने कप्तान कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इसी पार्टनरशिप ने इंडिया के लिए जीत की नींव रखी।

इसी पारी के दौरान राहुल ने 1000 टी-20 रन पूरे किए। उनसे पहले सिर्फ 6 बैट्समैन यह कारनामा कर सके हैं। रोहित शर्मा 2547 रन के साथ टॉप पर हैं। विराट कोहली के खाते में 2544 रन हैं। केएल राहुल ने करियर की 29वीं पारी में यह कमाल किया। वे सबसे तेज हजारी बनने वाले दूसरे इंडियन हैं। उनसे पहले कोहली ने 27 पारियों में 1000 का आंकड़ा छुआ था।

चहल की स्पिन

चहल एक बार फिर टीम के बेस्ट बॉलर रहे। उन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट झटके। कैरेबियाई बैट्समैन हेटमायर दनादन शॉट्स मार रहे थे। उन्होंने कुल 41 गेंदों में 56 रन बना लिए थे। दूसरे छोर से कप्तान कायरन पोलार्ड भी एग्रेसिव मोड में थे। चहल ने एक ही ओवर में दोनों को आउट किया। 18वें ओवर की पहली बॉल पर हेटमायर को रोहित शर्मा ने कैच किया। उसी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने पोलार्ड को क्लीन बोल्ड किया। अगर ये दोनों बल्लेबाज टिकते, तो इंडिया को 250 तक का टारगेट मिल सकता था। लेकिन चहल ने स्पिन से रनों पर रोक लगाई।

ये भी पढ़ें – क्यों बाहर हैं कुलदीप? कोहली दें जवाब

दूसरा सबसे बड़ा रन चेज

टी-20 में यह इंडियन टीम का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले 12 दिसंबर 2009 को टीम ने 207 रन का टारगेट अचीव किया था। मैच श्रीलंका से मोहाली में था। इंडिया ने 19.1 ओवर्स में उसे हासिल किया था। इस बार लक्ष्य एक रन ज्यादा 208 का रहा।

इंडिया ने तीसरी बार 200+ का टारगेट अचीव किया है। 10 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में 202 रन का लक्ष्य दिया था। युवराज सिंह की नॉटआउट फिफ्टी के दम पर इंडिया ने 2 बॉल शेष रहते मैच जीता था।

टी-20 में 11 बार टीमें 200+ का स्कोर बनाकर भी हारी हैं। इसमें सबसे अनलकी टीम न्यूजीलैंड की रही है। 16 फरवरी 2018 को कीवी टीम ने ऑकलैंड में 243/6 का स्कोर बनाया था। मार्टिन गुप्टिल ने 105 रन की पारी खेली थी। जवाब में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 7 बॉल रहते टारगेट हासिल किया था।

साउथ अफ्रीकी टीम तीन बार 200+ का स्कोर बनाकर हारी है। वेस्टइंडीज के साथ यह दूसरी बार हुआ।

QUORA पर पूछें cricindianow से सवाल

Exit mobile version