Site icon CricIndiaNow

संडे को चैंपियन बने मनीष, मंडे को दूल्हा

क्रिकेटर मनीष पांडे सोमवार को शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने साउथ एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी को अपनी जीवनसंगिनी बनाया। शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनाया। मनीष वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे। पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

फाइनल में लगाई फिफ्टी

कर्नाटक को खिताब दिलाने में कप्तान मनीष पांडे का अहम रोल रहा। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल में 60* रन बनाए। उनकी हाफ सेंचुरी के दम पर कर्नाटक ने 180/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में तमिलनाडु की टीम टारगेट से 2 रन से चूकी। 

मैच की लास्ट दो बॉल्स में तमिलनाडु को तीन रनों जरूरत थी। 5वीं गेंद पर पांडे ने सेट बैट्समैन वी शंकर (44) को रन आउट किया। यही रन आउट कर्नाटक की जीत तय कर गया।

ये भी पढ़ें – विराट ने यूं सेलिब्रेट किया BDay, देखें PHOTOS

सेंचुरियन पांडे

मनीष पांडे के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा। उन्होंने 9 मैचों में 78.5 के एवरेज से 314 रन बनाए। उनका हाईस्कोर 129* रन का रहा। 

कैप्टन से मिली बधाई

मनीष पांडे को उनके साथी खिलाड़ियों ने विश किया। कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “कॉन्ग्रेचुलेशन्स पांडेजी। गॉड ब्लेस यू।”

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी उन्हें विश किया। उन्होंने लिखा, “बधाई हो मेरे भाई मनीष पांडे राजा। दोनों की जोड़ी बनी रहे। लेकिन इन्वाइट नहीं किया।” दोनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं।

कौन हैं अश्रिता शेट्टी

अश्रिता मूलरूप से मुंबई की रहनेवाली हैं। साल 2010 में उन्होंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता। उसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्म में काम करने का मौका मिला। वह मूवी 2012 में रिलीज हुई, लेकिन ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सकी। एक साल बाद उन्होंने तमिल स्टार सिद्धार्थ के साथ उद्धयम NH4 नाम की मूवी की। यहीं से अश्रिता का फिल्मी करियर सेट होना शुरू हुआ। 

वर्ल्ड चैंप टीम का पार्ट रहे मनीष

मनीष पांडे का जन्म उत्तराखण्ड के नैनीताल में हुआ। हालांकि, उनकी फैमिली जल्दी ही बेंगलुरु शिफ्ट हो गई। क्लास 3 से ही उन्होंने क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उन्हें एएससी सेंटर के कोच सतीश ने ट्रेन किया।

साल 2008 में मनीष का सिलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ। इंडिया ने वह टूर्नामेंट जीता। अगले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सेंचुरी लगाई। आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले वे पहले इंडियन बने। फॉलो करें

[ajax_load_more]

Exit mobile version