Site icon CricIndiaNow

नॉकआउट में जाना है… तो इंडिया को बदलना होगा इतिहास

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की डगर मुश्किल हो गई है। विराट कोहली एंड कंपनी को भरोसा था कि पाकिस्तान से जीतना आसान होगा। लेकिन पाकिस्तानी टीम ने दिखा दिया कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं। सिर्फ इंडिया ही नहीं, न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान ने नाको चने चबवाए। आइए जानते हैं, नॉकआउट में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया…

जीत ही है एकमात्र सक्सेस मंत्रा

सेमीफाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता है, हर मैच जीतो। टूर्नामेंट में इंडिया के 4 मैच बचे हैं। इनमें से कुल 2 मैचों में जीत की गारंटी है, नामीबिया और स्कॉटलैंड।

इंडिया के लिए न्यूजीलैंड से पार पाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। अफगानिस्तान की टीम भी काफी मजबूत है। वह भी उलटफेर करने में सक्षम है। ऐसे में टीम ब्ल्यू को हर पल चौकन्ना रहना होगा।

न्यूजीलैंड है सबसे बड़ा खतरा

इंडिया के नॉकआउट राउंड तक पहुंचने में सबसे बड़ा रोड़ा न्यूजीलैंड ही है। कीवी टीम से मुकाबला हमेशा से इंडिया के लिए टफ रहा है। खासकर टी-20 वर्ल्ड कप में।

टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच हुए हैं। दोनों ही बार कीवी टीम को जीत मिली है। ओवरऑल भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।

अबतक दोनों टीमों के बीच 16 टी-20 इंटरनेशनल हुए हैं। इनमें से कुल 6 में इंडिया जीती है। 8 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। दो मैच टाई भी रहे हैं।

अफगानिस्तान भी देगा टक्कर

इंडिया के लिए दूसरा खतरा अफगानिस्तान है। यह टीम इंटरनेशनल टी-20 की उभरती टीम है। पिछले 2 साल में इसने 7 टी-20 खेले। इनमें से 6 में उसे जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा। हार किसी में नहीं मिली।

ओवरऑल मैचों की बात करें, तो अफगानिस्तान ने 85 टी20I में से 59 जीते हैं। कुल 25 मैचों में उसे हार मिली है। 100 से कम मैच खेलने वाली टीमों में सबसे ज्यादा जीत अफगानिस्तान ने ही दर्ज की हैं। यही नहीं, 2 से ज्यादा का विन-लॉस रेश्यो मेंटेन करने वाली वह एकमात्र इंटरनेशनल टीम (50+ मैच खेलने के बाद) है।

इंडिया के मुकाबले

  • 31 अक्टूबर बनाम न्यूजीलैंड
  • 3 नवंबर बनाम अफगानिस्तान
  • 5 नवंबर बनाम स्कॉटलैंड
  • 8 नवंबर बनाम नामीबिया

न्यूजीलैंड का भी है इंडिया सा हाल

कीवी टीम भी अच्छी कंडीशन में नहीं है। उसने भी अपना पहला मैच गंवाया, वह भी पाकिस्तान से। अब उसे भी उन्ही टीमों से मुकाबला करना है, जिनसे टीम इंडिया को।

न्यूजीलैंड भी इंडिया को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। यदि वह 31 अक्टूबर को होने वाला मैच हारती है, तो नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी। इसके बाद उसे इंडिया के खिलाफ अफगानिस्तान की उम्मीद करनी होगी।

आराम की पोजिशन में पाकिस्तान

सबसे आरामदायक स्थिति में पाकिस्तान है। उसके लिए अब शेष 2 मैच बहुत आसान है। स्कॉटलैंड और नामीबिया उसके लिए केक वॉक जैसे रहेंगे। पाकिस्तान जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप पर है। उसके 6 अंक हैं। उसके अलावा ग्रुप 1 में इंग्लैंड के पास 4 पॉइंट्स हैं।

कब कैसा रहा इंडिया का परफॉर्मेंस

  • 2007 – चैंपियन
  • 2009 – ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने हराया
  • 2010 – नॉक आउट में नहीं पहुंची, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप में हराया
  • 2012 – नॉक आउट दौर में नहीं पहुंची, ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
  • 2014 – फाइनल में पहुंचे, श्रीलंका ने हराया
  • 2016 – सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने हराया

Exit mobile version