Site icon CricIndiaNow

पंत ने फिर लगाया विनिंग सिक्स, मैच के साथ सीरीज जीती इंडिया

Ind vs NZ रांची टी20

रांची के जेएससीए मैदान पर Ind vs NZ दूसरा टी20 मुकाबला मेजबान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इंडिया के सामने 154 रन की चुनौती थी। जिसे इंडिया ने 16 गेंदें शेष रहते हासिल किया। एक ही ओवर में 2 विकेट गिरने से टीम लड़खड़ाती दिख रही थी। लेकिन रिषभ पंत ने लगातार 2 छक्के लगाकर सस्पेंस खत्म किया। पंत और वेंकटेश अय्यर 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउथी ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मैच के साथ ही इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का फाइनल मैच संडे 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

ऐसे जीती टीम इंडिया

इंडिया को एक ही ओवर में दो झटके लगे। 16वें ओवर में टिम साउथी ने पहले कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित 36 गेंदों में 55 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उसी ओवर की लास्ट बॉल पर नए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्लीन बोल्ड हुए। वे 1 रन ही बना सके।

इससे पहले इंडिया को पहला झटका 14वें ओवर में लगा। लोकेश राहुल टिम साउथी के हाथों आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने डीप स्क्वैयर लेग पर उनका कैच लपका। राहुल ने 49 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग कर 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम का स्कोर 180+ रन का रहेगा। लेकिन डेब्यूटांट हर्षल पटेल ने बेहतरीन बॉलिंग कर रनों की रफ्तार रोकी। उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। ओपनर मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने 31-31 रन की पारियां खेलीं। मार्क चैपमैन ने 21 और टिम सीफर्ट ने 13 रन बनाए। मिचेल सेंटनर 8 रन और एडम मिल्न 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंडिया के लिए आर अश्विन सबसे इकोनॉमिक रहे। उन्होंने 19 रन देकर टिम सीफर्ट का विकेट झटका। डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने 25 रन देकर मिचेल और फिलिप्स के कीमती विकेट लिए। भुवनेश्वर, चाहर और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे गिरे विकेट

मैच का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। जयपुर टीृ-20 के उलट इस ओवर में उनकी पिटाई हुई। कीवी ओपनर्स ने 3 चौकों समेत 14 रन बनाए। सारे रन मार्टिन गप्टिल के बल्ले से निकले। उन्होंने महज 15 गेंदों में 31 रन बनाए। लेकिन पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने उनका तूफान रोका। गप्टिल खराब शॉट खेल रिषभ पंत द्वारा लपके गए।

अक्षर पटेल ने इंडिया को दूसरा ब्रेक दिलाया है। उन्होंने 9वें ओवर में मार्क चैपमैन को कैच आउट किया। वे 21 रन बनाकर पवैलियन लौटे। बता दें कि जयपुर टी-20 में चैपमैन ने पचासा लगाया था।

हर्षल ने 12वें ओवर में पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। उन्होंने डैरिल मिचेल को आउट किया। 16वें ओवर की पहली बॉल पर आर अश्विन ने टिम सीफर्ट को आउट किया था। कैरम बॉल को सीफर्ट समझ नहीं सके और भुवनेश्वर कुमार को आसान कैच थमा बैठे। वे 13 रन बना कर पवैलियन लौटे।

हर्षल ने कीवी टीम को पांचवां झटका दिया। उन्होंने 17वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। वे सब्सटीट्यूट प्लेयर रुतुराज गायकवाड़ द्वारा लपके गए। उन्होंने 34 रन बनाए। पहले ओवर में पिटाई खाने वाले भुवनेश्वर ने 18वें ओवर में शानदार वापसी की। उन्होंने लास्ट बॉल पर जेम्स नीशम को वाइड कटर पर छकाया। विकेट के पीछे पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। नीशम कुल 3 रन बना सके।

टॉस

मेजबान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। प्लेयिंग इलेवन में एक बदलाव है। चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल खेल रहे हैं। हर्षल इस आईपीएल सीजन में टॉप विकेटटेकर रहे। यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच है।

मेजबान टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इंडिया ने जयपुर में हुए पहले टी-20 को 5 विकेट से जीता था। सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन जीत के हीरो रहे थे। इंडिया ने लास्ट ओवर में मैच जीता था। कोच राहुल द्रविड़ इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। अगले टी-20 वर्ल्ड कप की डेट्स सामने आ चुकी हैं। नेक्स्ट इवेंट अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

Ind vs NZ रांची टी20 की प्लेयिंग इलेवन

न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी कप्तान, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिल्न और इश सोढ़ी।

इंडिया – रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।

FOLLOW ON FACEBOOK

Exit mobile version