Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
KKR का सबसे धांसू record, धोनी तक नहीं आ सके पास - CricIndiaNow
Site icon CricIndiaNow

KKR का सबसे धांसू record, धोनी तक नहीं आ सके पास

kkr ipl team record

IPL 2022 का रोमांच 26 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला kkr vs csk का है। क्या आप जानते हैं kkr ipl team record उसे सबसे खास बनाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस भले ही ढेरों बार IPL winner बने। लेकिन इस रिकॉर्ड में वे केकेआर से पीछे ही हैं। आइए जानते हैं इस खास रिकॉर्ड के बारे में…

kkr ipl team record, जो बनाता है उसे खास

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने लगातार 14 मैच जीते हैं। यह कारनामा हुआ साल 2014 में। उस साल KKR के कप्तान थे गौतम गंभीर। उनकी गजब कप्तानी में इस टीम ने IPL का यह रिकॉर्ड बनाया।

Play virat kohli quiz

यही नहीं, IPL इतिहास में कोई अन्य टीम कभी लगातार 10 मैच भी नहीं जीत सकी है। kkr ipl team ने जीत का सिलसिला 7 मई 2014 को शुरू किया। और 2 अक्टूबर 2014 को रिकॉर्ड 14वीं जीत दर्ज की।

पहले खाया हार का पंच

2014 में kkr ipl team की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई थी। ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 41 रन से हरा तो दिया। लेकिन अगले ही मैच में केकेआर को डेल्ही डेयरडेविल्स ने हार का स्वाद चखाया। उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 23 रन से मात दी। राजस्थान रॉयल्स के साथ अबू धाबी में मैच टाई हुआ। सुपरओवर भी टाई होने के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स) विनर बनी।

मई में आईपीएल यूएई से दोबारा इंडिया लौटा। इस बार रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स ने और अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराया। रॉयल्स के हाथों 10 रन की हार के बाद kkr ipl team की हालत खस्ता थी। फिर शुरू हुआ जीत का रथ।

कप्तान गंभीर ने करवाई जीत की शुरुआत

7 मई 2014 को kkr ipl team का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स टीम से हुआ। दिल्ली का मैदान केकेआर के लिए होम नहीं था। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर इसी मिट्टी में खेलकर बड़े हुए थे। डेल्ही टीम द्वारा दिए 161 रन के टारगेट को केकेआर ने 10 गेंदें बाकी रहते हासिल कियाष कप्तान गंभीर ने 69 रन की दमदार पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे।

इसके बाद kkr ipl team को रोकना मुश्किल हो गया। जो भी टीम सामने आई, केकेआर के तूफान के आगे ढह गई। अगले 8 IPL match score कुछ इस तरह से रहे-

11 मई, 2014
KKR vs किंग्स इलेवन पंजाब
केकेआर 9 विकेट से विनर बना
मैन ऑफ द मैच – गौतम गंभीर (63* रन)
14 मई, 2014
KKR vs मुंबई इंडियंस
कोलकाता 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच – रॉबिन उथप्पा (80 रन)
18 मई, 2014
KKR vs सनराइजर्स हैदराबाद
नाइटराइडर्स ने 7 विकेट से बाजी मारी
मैन ऑफ द मैच – उमेश यादव (3/26)
20 मई, 2014
KKR vs चेन्नई सुपरकिंग्स
कोलकाता मैच 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच – उथप्पा (67 रन)
22 मई, 2014
KKR vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
केकेआर 30 रन से विजेता बना
मैन ऑफ द मैच – रॉबिन उथप्पा (83* रन)
24 मई, 2014
KKR vs सनराइजर्स हैदराबाद
नाइटराइडर्स 4 विकेट से विनर बने
मैन ऑफ द मैच – यूसुफ पठान (72 रन)
27 मई, 2014
KKR vs किंग्स इलेवन पंजाब
कोलकाता 28 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच – उमेश यादव (3/13)
1 जून, 2014 (IPL फाइनल)
KKR vs किंग्स इलेवन पंजाब
केकेआर 3 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच – मनीष पांडे (94 रन)
आंकड़ों का सोर्स – क्रिकइंफो

चैंपियंस लीग में बना kkr ipl team record

आईपीएल में लगातार 9 मैच जीतने के बाद kkr ipl team का विजयी रथ चैंपियंस लीग में भी जारी रहा। पहले मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया। फिर पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस को 4 विकेट से धूल चटाई।

केकेआर के आगे ऑस्ट्रेलिया की स्कॉर्चर्स और साउथ अफ्रीका की डॉलफिन्स टीम भी नहीं टिक सकीं। 2 अक्टूबर 2014 को सेमीफाइनल मैच में kkr ipl team ने होबार्ट हर्रिकेन्स को 7 विकेट से हराया। यह केकेआर की लगातार 14वीं जीत थी।

चेन्नई ने रोकी विनिंग ट्रेन

लगातार 14 मैच जीतने वाली कोलकाता टीम की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स ने। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने फाइनल में केकेआर को 8 विकेट से हराया।

उस मुकाबले में भी केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने 80 रन की धुआंधार पारी खेली थी। उस फिफ्टी में गंभीर ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे। लेकिन सुरेश रैना ने नाबाद सेंचुरी लगाकर चेन्नई टीम को आसान जीत दिला दी। वे 109 रन बनाकर नाबाद रहे। उस सेंचुरी में रैना ने 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

IPL 2014 और चैंपियंस लीग में केकेआर प्लेयर्स का परफॉर्मेंस

बैटिंगबॉलिंग
रॉबिन उथप्पा – 870 रन
मनीष पांडे – 573 रन
गौतम गंभीर – 499 रन
सुनील नारायण – 33 विकेट
पीयूष चावला – 19 विकेट
मॉर्ने मॉर्केल – 12 विकेट

पाकिस्तानी टीम के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक लगातार मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सियालकोट स्टैलियन्स के नाम है। पाकिस्तान की इस घरेलू टीम ने लगातार 25 मैच जीते। जीत का सिलसिला 24 फरवरी 2006 से शुरू हुआ। और 25वीं जीत 10 अक्टूबर 2010 को दर्ज की।

पाकिस्तान की इसी टीम से शोएब मलिक और इमरान नजीर खेलते हैं। मलिक ने इस टीम के लिए 2189 रन बनाए। वहीं नजीर ने 1356 रन बनाए। हालांकि, इन 25 जीतों की खासियत यह रही, कि किसी भी बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं लगाई।

क्या IPL 2022 में टूटेगा केकेआर का रिकॉर्ड?

हर आईपीएल सीजन टीमों के पास इस धांसू रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होता है। इस सीजन भी हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। लेकिन क्या कोई टीम बिना हारे रह पाएगी? इसका पता तो टाइम आने पर ही चलेगा।

Exit mobile version