Site icon CricIndiaNow

फिर नया वनडे कप्तान… SA के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया

केएल राहुल वनडे कप्तान

साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान हो गया। मांसपेशियों की चोट से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल वनडे कप्तान का रोल निभाएंगे। उनके डेप्यूटी के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुना गया है।

टीम इंडिया एक बार फिर ‘कौन बनेगा कप्तान’ दौर से गुजर रही है। जिस कॉन्ट्रोवर्सी से पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी गुजरे, ठीक वैसा ही हाल विराट कोहली का है। उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी से खुद इस्तीफा क्या दिया, बीसीसीआई ने उनसे वनडे कप्तानी भी छीन ली। उनकी जगह रोहित शर्मा को सीमीत ओवर क्रिकेट टीम की कमान थमाई गई। इस विवाद के बीच टीम 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

केएल राहुल वनडे कप्तान

टीम के उप-कप्तान लोकेश राहुल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी करेंगे। टीम में विराट कोहली भी शामिल हैं। राहुल के पास आईपीएल में कप्तानी का एक्सपीरियेंस है। वे पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर वे पहली बार इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करेंगे।

राहुल अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। विदेशी मैदानों पर उन्होंने अबतक 16 वनडे मैच खेले हैं। उनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 3 फिफ्टी समेत 530 रन निकले हैं। उन्होंने पहली सेंचुरी डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाई थी। करियर के पहले वनडे में सेंचुरी लगाने वाले वे इकलौते इंडियन हैं।

ये भी पढ़ें – सिर्फ धोनी ही नहीं… कोहली से भी ज्यादा महंगा है ये खिलाड़ी

उसके बाद साल 2020 में न्यूजीलैंड में 112 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड में सेंचुरी लगाने वाले वे महज छठवें इंडियन रहे।

नहीं बन पा रही कोर टीम

टीम इंडिया वनडे में कैसी है, यह अभी साफ नहीं है। पिछले साल श्रीलंका टूर पर गई टीम से इस बार की वनडे टीम बिल्कुल अलग है। उस टूर पर शिखर धवन कप्तान थे। टीम के फास्ट बॉलर से स्पिनर और विकेटकीपर तक सभी अलग थे। इस बार टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। राहुल चाहर की जगह दीपक चाहर चुने गए हैं। विकेटकीपर संजू सैमसन को भी बाहर किया गया है। उनकी जगह रिषभ पंत और ईशान किशन सिलेक्ट हुए हैं।

अगला वनडे वर्ल्ड कप साल 2023 में खेला जायेगा। साल 2019 में टीम सेमीफाइनल मैच में हार गई थी। इस बार टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। ऐसे में एक कोर वनडे टीम बनाना बेहद जरूरी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम

केएल राहुल कप्तान, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शिखर धवन, रिषभ पंत, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Exit mobile version