Site icon CricIndiaNow

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप? जानें A to Z

icc world test championship 2019

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विनिंग टीम को यह स्पेशल गदा दी जाएगी।

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पार्ट है। विशाखापट्टनम में मिली जीत से कोहली एंड कंपनी को 40 चैंपियनशिप पॉइंट्स मिले। आइए जानते हैं ICC टेस्ट चैंपियनशिप का AtoZ।

क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?

वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी आईसीसी का गोल था हर फॉर्मेट का एक पिनेकल टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करना था। इसी को पूरा करने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नींव रखी गई। वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के तर्ज पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट का पहला फाइनल साल 2021 में खेला जाएगा।

क्या है फॉर्मेट

यह टूर्नामेंट दो साल चलेगा। इस दौरान सभी 6 पार्टिसिपेटिंग टीमें एकदूसरे के खिलाफ 6-6 टेस्ट मैच खेलेंगी। तीन टेस्ट होम ग्राउंड और तीन विपक्षी टीम के घर खेले जाएंगे। 1 अगस्त 2019 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ऐसे होती है पॉइंट स्कोरिंग

* आईसीसी ने हर टेस्ट सीरीज के लिए बराबर पॉइंट्स रखे हैं। इस वजह से अगर कोई टीम कम या ज्यादा मैच भी खेलती है तो उसे नुकसान या फायदा नहीं होगा।

* पॉइंट्स का कैलकुलेशन सीरीज रिजल्ट नहीं बल्कि मैच रिजल्ट के बेसिस पर होगा। 

पॉइंट्स कैलकुलेशन टेबल  

सीरीज मैच नंबरएक विन के पॉइंट्सएक टाई मैच के पॉइंट्सड्रॉ मैच के पॉइंट्सएक हार के पॉइंट्स
26030200
34020130
43015100
5241280
Exit mobile version