Site icon CricIndiaNow

कुलदीप की हैट्रिक, ऐसा रहा उस ओवर का रोमांच

kuldeep-yadav-hattrick

कुलदीप यादव ने विशाखापट्टनम में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में हैट्रिक ली। इंडिया ने वनडे 107 रन से जीता। इंटरनेशनल मैचों में दो हैट्रिक लेने वाले वे पहले इंडियन हैं। यही नहीं, 2019 में कुलदीप वनडे हैट्रिक लेने वाले दूसरे इंडियन हैं। इससे पहले 21 सितंबर 2017 को उन्होंने कोलकाता में हैट्रिक ली थी। वह वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। कुछ ऐसा रहा हैट्रिक ओवर का रोमांच…

जमकर खेल रहे थे होप

32वां ओवर खत्म होने तक वेस्ट इंडीज अच्छी सिचुएशन में थी। 18 ओवरों में 185 रन की दरकार थी। शाइ होप 78 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। साथ में क्रीज पर थे जेसन होल्डर। दोनों बल्लेबाज मैच बचा सकते थे, लेकिन अगले ही ओवर में स्थिति बदल गई।

33वां ओवर डालने आए कुलदीप यादव। 

पहली बॉल – होल्डर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ छक्का लगाया।

दूसरी बॉल – कुलदीप ने होल्डर को गूगली से बीट किया। कोई रन नहीं।

तीसरी बॉल – होल्डर ने गुड लेंथ बॉल को मिडविकेट की तरफ खेला। एक रन मिला।

चौथी बॉल –  होप ने बेहतरीन स्वीप शॉट खेला। गेंद हवा में थी। कप्तान कोहली मिडविकेट बाउंड्री पर तैनात थे। बॉल सिक्स के लिए जाती, उससे पहले ही विराट ने उसे लपक लिया। पहला विकेट गिरा। होप 78 बनाकर आउट।

पांचवीं बॉल – कुलदीप ने होल्डर को फ्लाइट से बीट किया। बैट्समैन शॉट मारने क्रीज से बाहर निकला। लेकिन बॉल विकेटकीपर पंत के पास चली गई। उन्होंने कोई देर नहीं की और होल्डर स्टंप आउट हुए।

छठी बॉल – कुलदीप हैट्रिक पर। बैटिंग के लिए आए अलजार्री जोसेफ। रॉन्ग-अन बॉल पर बैट्समैन का गलत शॉट। बॉल बल्ले का किनारा छूते हुए सेकंड स्लिप की तरफ गई। वहां तैनात केदार जाधव ने कोई गलती नहीं की। कुलदीप ने इस विकेट के साथ हैट्रिक पूरी की।

ये भी पढ़ें – किस बॉलर ने ली थी टी-20 की 1st हैट्रिक?

ऐसी थी पहली हैट्रिक

कुलदीप ने पहली हैट्रिक कोलकाता में ली थी। वह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उस वनडे में भी टीम स्कोर डिफेंड कर रही थी। इत्तेफाक से वह हैट्रिक भी इनिंग के 33वें ओवर में आई थी। हैट्रिक से पहले ऑस्ट्रेलिया के भी 5 विकेट गिर चुके थे।

पहली बॉल – बैट्समैन मैथ्यू वेड ने बॉल डिफेंड की। कोई रन नहीं।

दूसरी बॉल – कुलदीप को टर्न मिला। उन्होंने रूटीन लेगब्रेक डाली। गेंद ऑउटसाइ़ड ऑफ की तरफ जा रही थी। लेकिन वेड ने पीछे जाकर कट शॉट खेलने का प्रयास किया। बॉल उनके बैट का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स में जा लगी। 

तीसरी बॉल – अगले बैट्समैन थे एश्टन अगर। कुलदीप ने लेगब्रेक डाली। बॉल फुलटॉस रही और सीधे एश्टन के पैड पर जाकर लगी। वे LBW आउट हुए।

चौथी बॉल – नए बल्लेबाज आए पैट कुमिन्स। कुलदीप ने गूगली डाली। कुमिन्स ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बैट से लगकर विकेटकीपर धोनी के हाथों में चली गई। यह कुलदीप की पहली हैट्रिक थी। 

इंडिया वह मैच 50 रन से जीती थी। 253 रन के टारगेट का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया 43.1 ओवरों में 202 के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। 

ये भी पढ़ें – चाहर ने नहीं बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.. ये है सबूत

अंडर-19 में भी ले चुके हैं हैट्रिक

कुलदीप अंडर-19 वनडे में भी हैट्रिक ले चुके हैं। यह कारनामा उन्होंने 17 फरवरी 2014 को अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया। वह मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में था। उन्होंने वह हैट्रिक दो ओवरों में पूरी की थी। सबसे पहले 19वें ओवर की लास्ट दो गेंदों पर फर्रार और स्टर्लिंग को आउट किया। उसके बाद 21वें ओवर की फर्स्ट बॉल पर बॉम को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।

कुलदीप ने कुल 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इस परफॉर्मेंस के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

वनडे में इंडिया के लिए हैट्रिक मैन

फेसबुक पर करें फॉलो

Exit mobile version