Site icon CricIndiaNow

66 रन से जीती टीम इंडिया, रोहित बने मैन ऑफ द मैच

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 दौर में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में इंडिया ने 66 रन से जीत दर्ज की। 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। करीम जनत और शरफुद्दीन नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके। आर अश्विन ने कुल 14 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जडेजा और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने 22 गेंदों में 42 रन की नॉटआउट पारी खेली। कप्तान मो. नबी ने 35 रन बनाए। नईब ने 18, गुरबाज ने 19 और जदरान ने 11 रन बनाए। ओपनर जाजई ने भी 13 रन का योगदान दिया।

रन रेट में खा गई मात

सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए इंडिया को बड़ी जीत की दरकार थी। यदि कोहली एंड कंपनी अफगानिस्तान को 99 रन के नीचे रोक लेती, तो रन रेट बेहतर हो सकता था। लेकिन अफगानिस्तान ने भी बल्ले से दम दिखाकर अपनी दावेदारी कायम रखी।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट

211 रनों का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान को हजरतुल्लाई ने तेज शुरुआत दी। लेकिन शमी ने तीसरे ओवर की लास्ट बॉल पर ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने मोहम्मद शहजाद को आउट किया। वे खाता तक नहीं खोल सके। अगले ओवर में पहली ही गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई आउट हुए। उन्हें बुमराह ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवाया। जाजई ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए।

5वें ओवर में पिटे शमी

रहमानुल्लाह ने पांचवें ओवर में लगातार चौके छक्के जड़े। मो. शमी के इस ओवर में 21 रन बने। पहली बॉल पर नईब ने कोई रन नहीं लिया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका जमाया। तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रहमानुल्लाह को दी। तड़ाक! उन्होंने स्विंग होती गेंद को लेग साइड बाउंड्री के पार कर छक्का जमाया।

अगली गेंद शमी ने शॉर्ट लेंथ डाली। रहमानुल्लाह ने कलाई घुमाते हुए मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से छक्का लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा।

अश्विन-जडेजा की स्पिनर जोड़ी का ट्रिपल वार

महज 3 गेंदों में लगातार चौके-छक्के जमाने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज के तूफान पर रविंद्र जडेजा ने ब्रेक लगाया। 7वें ओवर में जडेजा ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाया। वे 19 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

स्पिनर आर अश्विन ने टूर्नामेंट में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने 10वें ओवर में गुलबदिन नईब को LBW आउट किया। नईब ने 18 रन बनाए। इसके बाद 12वें ओवर में उन्होंने नजीबुल्लाह जदरान को क्लीन बोल्ड किया। वे कुल 11 रन बना सके।

शमी ने दिया दोहरा झटका

मोहम्मद शमी ने 5वें ओवर की पिटाई का हिसाब 19वें ओवर में चुकता किया। उन्होंने ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने मोहम्मद नबी को आउट किया। अगली बॉल पर करीम जनत ने ऊंचा शॉट खेला। जडेजा ने कैच भी लपका, लेकिन अंपायर ने रिव्यू में कैच को गलत बताया। जनत तो अंपायर रिव्यू में बच गए। लेकिन अगली ही गेंद पर शमी ने राशिद खान को हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवा दिया।

इंडिया ने बनाया 210 का स्कोर

इससे पहले अबू धाबी में जारी मुकाबले में इंडिया ने 210/2 का स्कोर बनाया। हार्दिक पंड्या 35 रन और रिषभ पंत 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया ने 160+ का स्कोर बनाया है। ओपनर रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल के साथ ठोस शुरुआत दी। रोहित ने 47 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्के जड़ते हुए 74 रन बनाए। उन्होंने राहुल संग 140 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को करीम जनत ने तोड़ा। 15वें ओवर की चौथी बॉल पर रोहित पवैलियन लौटे। वे कवर ड्राइव खेलते हुए मोहम्मद नबी द्वारा एक्स्ट्रा कवर पर लपके गए।

लोकेश राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। उन्हें गुलबदिन नईब ने क्लीन बोल्ड किया।

टॉस – अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला।

प्लेयिंग इलेवन भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

इंडिया – लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें – युवराज सिंह का कमबैक! किस STAR को देखना चाहेंगे दोबारा?

अफगानिस्तान – हजरतुल्लाह जाजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी कप्तान, गुलबदिन नईब, करीम जनत, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक और हामिद हसन।

आसानी से जीता न्यूजीलैंड

ग्रुप 2 में इससे पहले न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला हुआ। कीवी टीम ने यह मैच 16 रन से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 172/5 का स्कोर बनाया। जवाब में स्कॉटलैंड 20 ओवरों में 156/5 ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 93 रन की पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपनी 56 गेंदों की पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स ने भी 33 रन की उपयोगी पारी खेली।

स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज म्यूनसी ने 22 रन, माइकल लीस्क ने 42* रन और मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन बनाए। लेकिन यह मैच जीतने के लिए काफी नहीं रहा। कीवी बॉलर्स में ट्रेंट बाउल्ट सबसे सफल रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। ईश सोढी ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया। टिम साउथी को एक विकेट मिला।

Exit mobile version