Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
मोहम्मद शमी की वाइफ पत्नी से झगड़े के बाद और शानदार हुए शमी - CricIndiaNow
Site icon CricIndiaNow

पत्नी से झगड़े के बाद और शानदार हुए शमी

shami career after wife

इंदौर टेस्ट में मोहम्मद शमी चमके। इंदौर टेस्ट में फैन्स ने शमी को मैच का टॉप विकेटटेकर प्रिडिक्ट किया है। पिछले साल मोहम्मद शमी की वाइफ ने उन पर कई आरोप लगाए थे। उसके बाद से वे टॉप पर हैं। धोखा मिला, दिल टूटा, लेकिन वे हारे नहीं। उन्होंने परफॉर्मेंस से खुद को साबित कर दिखाया। आज वे वर्ल्ड के टॉप 10 बॉलर्स में शामिल हैं।

खेलें QUIZ: किस बॉलर ने ली थी टी-20 की 1st हैट्रिक?

इंग्लैंड से किया आगाज

हसीन जहां ने कई आरोप लगाए थे। पर्सनल क्राइसिस के बाद शमी का पहला टेस्ट इंग्लैंड में हुआ। अगस्त में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंची। 1 अगस्त से शुरू हुआ बर्मिंघम टेस्ट। इंडिया पहले बॉलिंग कर रही थी। शमी ने पहली इनिंग में 3 विकेट झटके। लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने 3 विकेट लिए। नॉटिंघम में वे कुल 2 विकेट ले पाए। उन्होंने ओवरऑल सीरीज में 16 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया में बने स्टार

इंग्लैंड टूर के बाद इंडिया ने एक टेस्ट घर पर खेला। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में टेस्ट हुआ। शमी कुल 2 विकेट ले सके। इसके बाद इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर था।
पहले टेस्ट से ही शमी रंग में लौटने लगे। एडिलेड में उन्होंने 5 विकेट झटके। इंडिया ने वह टेस्ट 31 रन से जीता। यह पहला मौका था जब इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीती थी।
दूसरा टेस्ट पर्थ में था। शमी ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट लिए। लेकिन टीम वह मैच बचा नहीं सकी।
सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंडिया जीती। शमी ने 3 विकेट झटके। इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती।

दिल टूटने के बाद परफॉर्मेंस

शमी का उनकी वाइफ से झगड़ा पिछले साल हुआ था। 2018-19 में उन्होंने अबतक टोटल 74 विकेट लिए हैं। मतलब करियर के 43 परसेंट विकेट उन्होंने दिल टूटने के बाद लिए। 2018 तक उन्होंने 95 विकेट लिए थे। शमी का डेब्यू साल 2014 में हुआ था।

विदेशी पिचों पर बेहतरीन शमी

शमी ने विदेशी मैदानों पर 113 विकेट झटके हैं। पिछले तीन सालों में खासकर उनका परफॉर्मेंस टॉप का रहा। नवंबर 2016 से नवंबर 2019 तक के आंकड़े यही बताते हैं। इस दौरान वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 24.75 के एवरेज से 66 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (65) उनसे पीछे हैं।

वर्ल्ड कप में दिखाया दम

सिर्फ टेस्ट ही नहीं, वनडे में शमी स्ट्रॉन्ग दिखे। इसी साल हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने 14 विकेट लिए, वो भी 4 मैचों में। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही।
इस साल खेले 18 वनडे में 21.32 के एवरेज से 37 विकेट लिए हैं।

क्या लगे थे आरोप

पिछले साल मोहम्मद शमी की वाइफ ने कहा था- “शमी मुझे अब्यूज करते हैं। मुझे मारते हैं। साउथ अफ्रीका टूर से लौटते ही मुझे पीटा। उनके दूसरी औरतों से नाजायज संबंध हैं। उन्होंने पाकिस्तान की महिला से पैसे लिए थे। वो मुझे धोखा दे सकते हैं तो देश को भी दे सकते हैं। मैं अब उनकी ज्यादती नहीं सह सकती।”

दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी।
बीसीसीआई ने शमी का सपोर्ट किया था। शुरुआत में उन्हें प्लेयर कॉन्ट्रेक्ट से हटाया गया। जब आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला तो उन्हें वापस शामिल किया गया।

डेब्यू पर किया था कमाल

मोहम्मद शमी ने 8 नवंबर 2013 को पहला टेस्ट खेला। कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग में उन्होंने 5 विकेट लिए। डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले वे 8वें इंडियन बॉलर बने।

FOLLOW US

Exit mobile version