Site icon CricIndiaNow

पाकिस्तान की इस कमजोर कड़ी पर कोहली करेंगे वार

pakistan-vs-india-virat-kohli

pakistan-vs-india-virat-kohli

आखिरकार वो दिन आ गया। 24 अक्टूबर 2021। आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भावनाओं का सैलाब उमड़ेगा। मौका है इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज ये दोनों दिग्गज आपस में टकराकर करेंगे। ऐसे तो टी-20 में पाकिस्तान मजबूत टीम है। लेकिन उसकी भी एक कमजोर कड़ी है। मैच से पहले उसी की बात करते हैं।

इंडिया से मजबूत है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टी-20 टीम बेहतरीन फॉर्म में है। पिछले दो साल में उसने 28 मैचों में से 16 में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान से बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ इंग्लैंड का है।

वहीं दूसरी तरफ इंडिया ने इस दौरान कुल 19 मैच खेले। इनमें से 11 में टीम ने जीत हासिल की। कोहली एंड कंपनी से बेहतर रिकॉर्ड बांग्लादेश का रहा है। उसने 23 में से 13 मैच जीते हैं।

…पर यहां है पाकिस्तान की कमजोर कड़ी

पिछले 2 साल में पाकिस्तान की गेंदबाजी उसकी कमजोर कड़ी बनकर उभरी है। बल्लेबाज तो दमदार खेलते हैं, लेकिन गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम हैं।

1 जनवरी 2020 से अबतक खेले 28 मैचों में से 12 में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में फील्डिंग की है। इनमें से कुल 6 बार ही टीम स्कोर बचाने में सफल हुई। 6 मैचों में टीम अपना स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी और हार गई।

गेंदबाजों में पाकिस्तान के सिर्फ हारिस राउफ सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने 23 मैचों में 28 विकेट झटके हैं। उसमान कादिर ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। तो शाहीन अफरीदी को 20 मैचों में 18 विकेट मिले हैं।

वहीं इंडिया की बात करें तो टीम ब्ल्यू ने 12 में से 6 बार स्कोर डिफेंड किया। 4 बार उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए हार मिली। 2 मुकाबले टाई रहे।

पहले गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान ने 16 मैचों में रन चेज किया है। इसमें से 10 मैचों में उसे जीत मिली और 2 में हार। इंडिया ने कुल 6 मैचों में रन चेज किया। जिसमें से 5 में उसे जीत मिली और 1 में हार।

ये भी पढ़ें – सचिन के विकेट पर उछले पाकिस्तानी… फिर मांगनी पड़ी माफी

वो पारी, जब इंडियंस ने पाकिस्तान को याद दिलाई नानी

रिजवान से रहना होगा सावधान

आज के मैच में इंडिया को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों की काट ढूंढनी होगी। इनमें सबसे पहले हैं मोहम्मद रिजवान। 29 साल के रिजवान पिछले 2 साल से बैटिंग में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने 27 मैचों की 19 पारियों में 885 रन बनाए। उनका एवरेज 80.45 का रहा। उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी निकलीं।

खासकर पहली इनिंग की बैटिंग में रिजवान नंबर 1 हैं। उन्होंने 11 पारियों में 552 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करते हुए वे 333 रन बना सके हैं।

रन चेज मास्टर हैं बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी लय में हैं। उन्होंने पिछली 20 पारियों में 42.05 के एवरेज से 799 रन बनाए हैं। इसमें 1 सेंचुरी और 8 पचासे शुमार हैं।

जब बात टारगेट का पीछा करने की हो, बाबर उसमें एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 10 पारियों में 466 रन बनाए हैं। इसी साल अप्रैल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रन की शानदार पारी खेली। उस मैच में पाकिस्तान के सामने 204 रन का लक्ष्य था। आजम की दमदार पारी से पाक ने वह लक्ष्य 18 ओवरों में हासिल किया।

उस मैच में रिजवान ने भी 73 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Exit mobile version