Site icon CricIndiaNow

राजकोट में रोहित की सेंचुरी

rohit sharma record in rajkot t20

rohit sharma record in rajkot t20: बांग्लादेथाश के खिलाफ टी-20 मुकाबले में यह खास रिकॉर्ड बनाया कप्तान रोहित शर्मा ने। इस मामले में विराट कोहली जैसे धुरंधर भी हैं उनसे पीछे।

rohit sharma के लिए rajkot T-20 खास रहा। यह उनके करियर का 100वां इंटरनेशनल टी-20 मैच था। उन्होंने सेंचुरियन टी-20 मैच को हाफ सेंचुरी लगाकर और स्पेशल बना दिया। उन्होंने 05 रन बनाए, जिसमें 6 सिक्स और इतने ही फोर शामिल रहे। यह मुकाम हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के महज दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 100+ टी-20 मैच खेले हैं। इस खास रिकॉर्ड से पहले आइए जानें टी-20 में कितने स्पेशल हैं रो-HIT शर्मा।

सेंचुरी किंग हैं rohit

rohit sharma record in rajkot t20: रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं। उनके खाते में 4 शतक हैं। पहली बार उन्होंने 2 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी-20 में 106 रन स्कोर किए थे। 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने घर से बाहर सेंचुरी लगाने का कारनामा किया।

ये भी पढ़ें – हार गई इंडिया: T-20 में ऐसा है रिपोर्ट कार्ड

उनका हाई स्कोर 118 रन का है। यह उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में बनाया। 6 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में सेंचुरी लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सिक्स लगाने में भी एक्सपर्ट

rohit sharma टी-20 इंटरनेशनल में सिक्स लगाने के मामले में भी किंग हैं। उन्होंने 91 पारियों में 136 के स्ट्राइक रेट से 109 सिक्स लगाए हैं। 

रन मशीन हैं rohit

रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक खेले 99 मैचों में 31.84 के एवरेज से 2452 रन बनाए हैं। इसमें 4 सेंचुरी और 17 फिफ्टी शामिल हैं। विराट कोहली इस मामले में उनसे महज 2 रन पीछे हैं।

तीनों फॉर्मेट में टॉप पर

रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स की आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में हैं। टी-20 में वे नंबर 7 पर हैं। विराट कोहली और लोकेश राहुल उनसे पीछे 10वें व 9वें स्थान पर हैं। वनडे में वे सिर्फ विराट से पीछे हैं। वे रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन टेस्ट परफॉर्मेंस से वे 10वें रैंक पर आ गए हैं।

ऑफ ब्रेक बॉलर हैं रोहित

रोहित शर्मा ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में एक विकेट भी लिया है। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान उनका एकमात्र शिकार हैं। उन्होंने 9 दिसंबर 2009 को नागपुर में उन्हें आउट किया था। वे ओवरऑल टी-20 में 29 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट 6 रन देकर 4 विकेट का रहा है। वनडे और टेस्ट में भी वे विकेट ले चुके हैं।
FOLLOW US

Exit mobile version