Site icon CricIndiaNow

टी-20 का किंग बना ये बांग्लादेशी, वर्ल्ड कप में तोड़ा रिकॉर्ड

shakib al hasan world record

shakib al hasan world record

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही दिन एक विश्व कीर्तिमान बना। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लासिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है।

ग्रुप-बी का दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच हुआ। स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 140/9 का स्कोर बनाया। शाकिब ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। महेदी हसन ने 19 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने 45 रन बनाए।

11वें ओवर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैच शुरू होने से पहले शाकिब वर्ल्ड रिकॉर्ड से 2 विकेट दूर थे। उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर रिची बैरिंगटन को आउट किया। ओवर की चौथी बॉल पर नए बल्लेबाज माइकल लीस्क आउट हुए। इस विकेट के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया।

लासिथ मलिंगा ने अपने करियर में 107 विकेट लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्होंने 84 मैच खेले। वहीं शाकिब को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 89 मैच खेलने पड़े।

मलिंगा से बेहतर है शाकिब का रिकॉर्ड

शाकिब हर तरह से मलिंगा से बेहतर हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनका औसत 20.46 का है। वहीं मलिंगा का एवरेज 20.79 का। इकॉनमी रेट की बात करें तो हर विकेट के लिए शाकिब कुल 6.7 रन देते हैं। वहीं मलिंगा 7.42 रन देकर 1 विकेट लेते हैं।

शाकिब ने करियर में 4 बार पारी में 4 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंगा ने कुल 1 बार यह कारनामा किया। हालांकि इनिंग्स में 5 विकेट मलिंगा ने ज्यादा बार झटके हैं।

साथ शुरू किया था करियर

शाकिब और मलिंगा का टी-20 इंटरनेशनल करियर साथ ही शुरू हुआ। शाकिब ने डेब्यू 28 नवंबर 2006 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया। वहीं मलिंगा ने पहला मैच 15 जून 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला।

नंबर 1 ऑलराउंडर हैं शाकिब

शाकिब वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिसने 1000+ रन और 100+ विकेट चटकाए हैं। वो भी तीनों फॉर्मेट्स में। टेस्ट में उनके नाम 3933 रन और 215 विकेट हैं। वनडे में उन्होंने 6600 रन बनाए और 277 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनके खाते में 1763 रन और 108 विकेट हैं।

Exit mobile version