Site icon CricIndiaNow

मंधाना ने रचा इतिहास.. पर एक दोस्त दे गई ‘धोखा’

स्मृति मंधाना WBBL

स्मृति मंधाना WBBL में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। एक तरफ जब घर (ind vs nz t20) पर मैन्स टीम न्यूजीलैंड को हरा रही थी। तभी समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में मुंबई की रहने वाली स्मृति इतिहास रच रही थीं। हालांकि, उनकी सेंचुरी की चमक फीकी रह गई। उनकी टीम जीत नहीं सकी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई। इसमें स्मृति की एक दोस्त ने अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं इस दोस्ती में मिले ‘धोखे’ की पूरी कहानी।

स्मृति मंधाना WBBL में सेंचुरी

महिलाओं की टी-20 लीग WBBL में स्मृति सिडनी थंडर टीम से खेलती हैं। बुधवार (17 नवंबर) को उनकी टीम का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स से था। कप्तान हेना डार्लिंगटन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी। मेलबर्न टीम ने सिडनी थंडर के सामने 175 रन की चुनौती रखी।

स्मृति ने अपनी साथी ओपनर सैमी जो जॉनसन के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। जॉनसन 12 रन बनाकर आउट हुईं।

7वें ओवर में सिडनी टीम ने दूसरा विकेट फीबी लिचफील्ड के रूप में गंवाया। वे कुल 1 ही रन बना सकीं। दूसरे छोर से स्मृति दनादन रन बनाती रहीं। उन्होंने कुल 64 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 114 रन बनाए।

स्मृति वीमेन बिगबैश लीग (WBBL) के इतिहास में सेंचुरी लगाने वाली पहली इंडियन हैं।

ये भी पढ़ें – चौके के साथ जीती इंडिया, NZ को 5 विकेट से हराया

…फिर मिला दोस्त से ‘धोखा’

वैसे तो खेल का नियम है, एक टीम जीतती है और दूसरी हारती है। लेकिन जब विपक्षी टीम में अपना ही कोई दोस्त जीत छीन ले, तो बुरा ज्यादा लगता है। स्मृति के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो सेंचुरी लगाकर नॉटआउट तो रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उनकी टीम सिडनी थंडर मैच 4 रन से हार गई।

सिडनी टीम को लास्ट ओवर से 13 रनों की दरकार थी। बॉलिंग करने आईं इंडिया की हरमनप्रीत कौर। कौर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। अपनी पारी में 14 चौके लगाने वाली स्मृति उस ओवर में एक भी बाउंड्री स्कोर नहीं कर सकीं। कौर की बॉलिंग की वजह से सिडनी टीम मैच हार गई।

इतना ही नहीं, हरमनप्रीत मैच की रियल स्टार रहीं। उन्होंने पहले कुल 55 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए। इस पारी में कौर ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उसके बाद गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। और बेहतरीन फाइनल ओवर भी डाला।

टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी सेंचुरी

स्मृति ने सिर्फ सेंचुरी नहीं लगाई। उन्होंने WBBL के इतिहास का सबसे बड़ा शतक लगाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एशले गार्डनर के नाम था। एशले ने 9 दिसंबर 2017 को सिडनी सिक्सर्स के लिए 114 रन की पारी खेली थी। उन्होंने उस सेंचुरी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए थे। स्मृति ने 114 रन पर नॉटआउट रहकर अपना नाम गार्डनर से एक कदम आगे कर लिया।

WBBL में अबतक 20 सेंचुरी लगी हैं। इसमें एलेक्स हीली ने सर्वाधिक 4 सेंचुरी लगाई हैं। मंधाना ने इस सीजन की चौथी सेंचुरी लगाई। उनसे पहले रेचल प्रीस्ट, बेथनी मूनी और सोफी डेवाइन शतक लगा चुकी हैं।

मंधाना से आगे हैं कौर

वीमेन बिग बैश लीग के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर मंधाना से आगे हैं। कौर ने 10 मैचों में 78 के एवरेज से 390 रन बनाए हैं। इसमें 3 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।

वहीं मंधाना ने 11 मैचों में 38.66 के एवरेज से 348 रन बनाए हैं। वे 1 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगा चुकी हैं। इस लिस्ट में टॉप पर बेथनी मूनी हैं। उन्होंने 11 मैचों में 62.12 के एवरेज से 497 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी निकली हैं।

FOLLOW ON INSTAGRAM

Exit mobile version