Site icon CricIndiaNow

डिसिल्वा ने ली हैट्रिक… फिर भी हारा श्रीलंका

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 का श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच रोमांचक रहा। साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका के हसरंगा डिसिल्वा ने 18वें ओवर में हैट्रिक लेकर प्रोटीज टीम को मुश्किल में डाल दिया था। लेकिन कगीसो रबाडा ने डेविड मिलर के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी। मिलर 23 रन और रबाडा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। 3 विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी मैन ऑफ द मैच रहे।

बावुमा की कप्तानी पारी

साउथ अफ्रीका के सामने श्रीलंका ने 143 रन का लक्ष्य रखा था। चौथे ओवर में दुश्मंता चमीरा ने 3 गेंदों में दो विकेट झटके। पहले उन्होंने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को LBW आउट किया। उसके बाद उसी ओवर में उन्होंने क्विंटन डिकॉक को अपने फॉलोथ्रू में कैच आउट किया।

लगातार दो विकेट गिरने से साउथ अफ्रीका डगमगा गई थी। लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने 46 गेंदों में 1-1 चौके व छक्के की मदद से 46 रन बनाए।

उनके आउट होने के बाद डेविड मिलर ने रबाडा संग टीम को जीत दिलाई। मिलर ने 13 गेंदों में 2 छक्के जमाते हुए 23* रन बनाए। दूसरे छोर से रबाडा 7 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

डिसिल्वा की हैट्रिक

वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने हैट्रिक ली। सबसे पहले उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडन मारक्रम को क्लीन बोल्ड किया। फिर 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने कप्तान बावुमा का कीमती विकेट चटकाया। उनका कैच निसांका ने लिया।

नए बैट्समैन ड्वेन प्रिटोरियस के विकेट से उन्होंने हैट्रिक पूरी की। प्रिटोरियस पहली ही बॉल पर स्लॉग शॉट खेल बैठे। वे लॉन्ग ऑन पर तैनात राजपक्षा द्वारा लपके गए।

ऐसा रहा फाइनल ओवर का रोमांच

लास्ट ओवर में साउथ अफ्रीका को 15 रनों की दरकार थी। रबाडा और मिलर क्रीज पर थे। बॉलिंग करने को आए लाहिरु कुमार।

19.1 – गेंद रबाडा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए गई। उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक डेविड मिलर को दी।

19.2 – मिलर ने बेहतरीन छक्का लगाया।

19.3 – यह बॉल थोड़ी लूज रही। मिलर ने लगातार दूसरा छक्का जमाया।

19.4 – लाहिरु ने शॉर्ट बॉल डाली। मिलर हल्के से फिसले, लेकिन सिंगल लेने में सफल रहे। स्कोर बराबरी पर आ गया।

19.5 – रबाडा ने बिना कोई सस्पेंस बनाए चौका जड़ा। साउथ अफ्रीका एक गेंद बाकी रहते जीत गई।

Exit mobile version