टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। 155 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर शेष रहते हासिल किया। स्टीवन स्मिथ और मार्कस स्टॉयनिस नाबाद रहे। 17वें ओवर की लास्ट बॉल पर स्टॉयनिस ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। जीत में वार्नर की हाफ सेंचुरी भी अहम रही।
वार्नर ने मैदान के चारों तरफ बड़े शॉट खेलते हुए 65 रन बनाए। उन्होंने 12वें ओवर में अपना पचासा पूरा किया। लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शनाका ने उन्हें आउट किया। राजापक्षा ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। वार्नर ने अपनी पारी में 10 चौके जमाए।
जीत के हीरो रहे जेम्पा
बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 2 विकेट लेने के लिए एडम जेम्पा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने 4 ओवरों में कुल 12 रन दिए। साथ ही दो बल्लेबाजों को आउट किया।
पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। पैट कमिंस ने ओपनर पथुम निसंका (7 रन) को आउट किया। इसके बाद कुसल परेरा ने असलंका संग पारी को संभाला। लेकिन यह जोड़ी भी 10वें ओवर में टूट गई। जेम्पा ने चरिथ असलंका को आउट किया। जेम्पा की बॉल पर असलंका ने स्वीप शॉट खेला। डीप स्क्वैयर लेग पर तैनात स्टीवन स्मिथ ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। असलंका ने 27 गेंदों में 35 रन बनाए।
जेम्पा ने दूसरा वार करते हुए अविष्का फर्नांडो को आउट किया। वे स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। वे 4 रन बना सके।
सस्ते में आउट हुए मैक्सवेल
कंगारू टीम को पहला झटका आरोन फिंच के रूप में लगा। उन्हें हसरंगा डिसिल्वा ने क्लीन बोल्ड किया। वार्नर 23 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके बाद लेगस्पिनर हसरंगा ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मैक्सवेल को फंसाया। वे छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर फर्नांडो के हाथों लपके गए। मैक्सी ने कुल 5 रन बनाए।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। भानुका राजापक्षा 33 और चमिका करुणारत्ने 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, एडम जेम्पा और पैट कुमिंस ने 2-2 विकेट झटके।
फेल हुए श्रीलंका के बैट्समैन
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। कुसल परेरा (35), असलंका (35) और राजपक्षा के अलावा कोई क्रीज पर टिक नहीं सका। पिच बल्लेबाजों के लिए सहज थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने श्रीलंका को छोटे स्कोर पर रोका।
श्रीलंका डीआरएस का फायदा भी नहीं उठा सकी। मिचेल स्टार्क ने हसरंगा को विकेट के पीछे लपकवाया। वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने डीआरएस का सहारा लिया। लेकिन अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए मैथ्यू वेड के दस्तानों में गई। वे 4 रन बना सके।
टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला।