Site icon CricIndiaNow

14 साल में पहली बार वेस्ट इंडीज से जीता इंग्लैंड

eng-beat-west-indies

eng-beat-west-indies

मोइन अली की बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बॉलर्स ने दमदार शुरुआत की। 14 साल का इतिहास पलटते हुए इंग्लैंड ने कैरिबियाई टीम को हराया। यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम वेस्ट इंडीज पर भारी पड़ी है।

मोइन अली मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 17 रन देकर लेंडल सिमंस और हेटमियर के कीमती विकेट लिए। उनके अलावा जीत के हीरो रहे लेगस्पिनर आदिल राशिद। उन्होंने 2 रन पर 4 विकेट झटक कैरिबियाई टीम को महज 55 रन पर समेटा। सिर्फ क्रिस गेल (13) ही डबल डिजिट में रन बना सके। जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। जोस बटलर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। बटलर ने 24 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 11 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने दोनों विकेट कॉट एंड बोल्ड लिए।

14 साल में पहली बार जीता इंग्लैंड

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराया है। इससे पहले दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं। पांचों ही मुकाबलों में कैरिबियाई टीम ने बाजी मारी। इंग्लैंड ने इस बार पुराना सारा हिसाब चुकता कर लिया।

ऐसे आउट हुआ कैरिबियाई टॉप ऑर्डर

दुबई के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान इयॉइन मॉर्गन ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। बॉलर्स ने अपने परफॉर्मेंस से कप्तान का फैसला सही साबित किया। महज दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स ने पहला विकेट झटका। उन्होंने एविन लुईस (6 रन) को आउट किया।

अगले ओवर में दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस आउट किए। उन्हें मोइन अली ने चलता किया। क्रिस गेल ने शिमरॉन हेटमियर के साथ टीम को संभाला। लेकिन पांचवें ओवर में हेटमियर अली का दूसरा शिकार बन बैठे।

राशिद ने झटके 4 विकेट

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं सके। टाइमल मिल्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन ने टॉप ऑर्डर व मिडिल ऑर्डर को निपटाया। कैरिबियाई पूंछ को साफ किया स्पिनर आदिल राशिद ने।

राशिद ने कप्तान कायरन पोलार्ड समेत चार बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने महज 2 रन दिए। उनके अलावा जॉर्डन ने 10 से कम रन खर्च किए। उन्होंने 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

वोक्स ने 12 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया। वहीं अली और मिल्स ने 17-17 रन देकर 2-2 विकेट झटके।

महज 14.2 ओवरों में वेस्ट इंडीज की पूरी टीम पवैलियन लौट गई। इंग्लैंड के सामने 56 रन का लक्ष्य है।

टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे छोटा स्कोर

पहली इनिंग में बनाया गया यह टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम है। 2014 में नीदरलैंड्स श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ऑलआउट हुई थी।

इसी साल श्रीलंका के ही खिलाफ नीदरलैंड्स 44 रन पर ऑलआउट हुई।

इस टूर्नामेंट में कैरिबियाई टीम का यह अबतक का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2014 में ही वेस्ट इंडीज ने 80/4 का स्कोर बनाया था। वह मैच श्रीलंका के खिलाफ था। तब कैरिबियाई टीम 161 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी थी।

Exit mobile version