Site icon CricIndiaNow

SA के आगे बांग्लादेश ढेर, पाकिस्तान ने जीता आसान मैच

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप में 2 नवंबर को दो ग्रुप मुकाबले हुए। दोपहर में हुआ बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका और शाम को पाकिस्तान बनाम नामीबिया। पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से शिकस्त दी। वहीं साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

बांग्लादेश 84 रन पर ढेर, फिर भी दिखाई फाइट

ग्रुप 1 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले फील्डिंग चुनी। बांग्लादेश के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए। लिटन दास (24 रन), महेदी हसन (27 रन) और शमीम होसैन (11 रन) के अलावा सारे बैट्समैन सिंगल डिजिट में आउट हुए। पूरी टीम 18.2 ओवरों में 84 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

साउथ अफ्रीका के लिए ऑनरिक नॉर्किया ने 8 रन देकर 3 विकेट झटके। कगीसो रबाडा ने इतने ही बल्लेबाजों को 20 रन देकर आउट किया। तबरेज शम्सी को 2 विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस को 1 विकेट मिला।

बांग्लादेश के बॉलर्स ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। तस्किन अहमद ने 18 रन देकर रीजा हेंड्रिक्स (4 रन) और एडन मारक्रम (0) को सस्ते में आउट किया। लेकिन रासी वानडेर डुसेन ने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ टीम को आसान जीत दिलाई।

डुसेन ने 27 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। कप्तान बावुमा 31 रन और डेविड मिलर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। क्विंटन डिकॉक ने 16 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 85 रन का लक्ष्य 13.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल किया।

पाकिस्तान ने जमाया चौका

ग्रुप 2 में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराया। टूर्नामेंट में यह उसकी लगातार चौथी जीत है। 79 रन की नॉटआउट पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द मैच रहे। कप्तान बाबर आजम ने भी 70 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/2 का स्कोर बनाया। मोहम्मद हफीज 32 रन बनाकर रिजवान के साथ नाबाद रहे।

जवाब में नामीबिया 20 ओवरों में 144/5 का स्कोर बना सकी। क्रेग विलियम्स ने 40 रन बनाए। डेविड वीस 43 रन बनाकर नॉटआउट रहे। ओपनर स्टीफन बार्ड ने 29 रन और कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने 15 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हसन अली, इमाद वसीम, हारिस राउफ और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

इंडिया बनाम पाकिस्तान में स्टार रहे शाहीन शाह अफरीदी की जमकर पिटाई हुई। उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन लुटाए। वे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

Exit mobile version