Site icon CricIndiaNow

टी20 कप्तान रोहित का पहला टेस्ट आज, इन पर रहेगी नजर

टी20 कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया एक नए आगाज के लिए तैयार है। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का परफॉर्मेंस खराब रहा। लेकिन वह अब बीती बात हो चुकी है। टीम को नया कप्तान मिला है और कोच भी। टी20 कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी की पहली परीक्षा है न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज। सीरीज का पहला मैच आज (17 नवंबर) जयपुर में खेला जाएगा।

टी20 कप्तान रोहित शर्मा

बतौर रेग्यूलर कैप्टन रोहित शर्मा की पहली सीरीज है। उनका सामना टी-20 वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम न्यूजीलैंड से है। कीवी टीम का दम सभी ने वर्ल्ड कप में देखा। इसलिए यह सीरीज चैलेंजेज से भरी होगी।

रोहित की पहली चुनौती होगी इंडियन बॉलिंग अटैक। टीम अपने रेग्यूल बॉलर्स के बिना खेल रही है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इन दो तेज गेंदबाजों की जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल खेल रहे हैं। नए बॉलिंग अटैक को वे कैसे यूज करते हैं, यह उनकी कैप्टेंसी को दिखाएगा।

कप्तानी की बात करें तो रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। उनकी टीम पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। यही नहीं, रोहित ने 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इंडिया की कप्तानी की है। इनमें से 15 में टीम जीती है। जबकि महज 4 में हारी है। वनडे में वे टीम को एशिया कप का खिताब जिता चुके हैं। साल 2018 में एशिया कप में टीम ने रोहित की कप्तानी में सभी 5 मैच जीते थे।

हर्षल बन सकते हैं सरप्राइज बॉलर

मीडियम पेसर हर्षल पटेल कीवी टीम को सरप्राइज कर सकते हैं। वे इस सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। इस आईपीएल सीजन में वे पर्पल कैप विनर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 14.34 के एवरेज से 32 विकेट लिए। टूर्नामेंट में 30+ विकेट लेने वाले वे इकलौते बॉलर रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट झटके।

सानंद, गुजरात के रहनेवाले हर्षल के पास अमेरिका शिफ्ट होने का चांस था। लेकिन अपने कोच तारक त्रिवेदी के कहने पर उन्होंने इंडिया में रहकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। अबतक खेले 116 टी-20 मैचों में उन्होंने 138 विकेट लिए हैं। वे अपनी आउटस्विंगर के लिए जाने जाते हैं। कीवी बल्लेबाजों पर वे कितना इम्पैक्ट डालते हैं, यह सीरीज में देखने वाली बात रहेगी।

जेम्स नीशम रहेंगे बड़ा खतरा

इंडियन गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम रहेंगे। हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में नीशम ने अपनी ताकत दिखाई। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने कुल 11 गेंदों में बाजी पलट दी थी। नीशम ने अपनी मैच विनिंग पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए थे। उन्होंने कुल 27 रन बनाकर मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाला था।

टी-20 में इनका करियर स्ट्राइक रेट 160.78 का है। पिछले दो सालों में इनका स्ट्राइक रेट 181.45 का रहा। इस दौरान नीशम ने पांच मैच विनिंग नॉटआउट पारियां खेलीं। फाइनल ओवरों में ये इंडियन बॉलर्स की नाक में दम कर सकते हैं।

2017 के बाद लौट रहे हैं कीवी

न्यूजीलैंड 4 साल बाद पहली बार इंडिया टूर पर है। इससे पहले साल 2017 में कीवी टीम ने इंडिया में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। दोनों में मेजबान टीम विनर रही थी।

उस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो बेस्ट बैट्समैन रहे थे। उन्होंने राजकोट टी-20 में 109* रन की नाबाद पारी खेली थी। गेंदबाजी में बाउल्ट बेस्ट थे। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। उन्होंने राजकोट टी-20 में 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

उनके अलावा इश सोढ़ी ने सीरीज में 5 विकेट लिए थे। वे कीवी टीम के सबसे कंसिस्टेंट बॉलर रहे थे।

केन को भी मिला आराम

कीवी टीम भी नए रूप में इंडिया पहुंची है। टीम की कमान टिम साउथी के हाथों में है। रेग्यूलर कप्तान केन विलियमसन को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टीम कुछ इस प्रकार से है-

टिम साउथी कप्तान, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, ट्रेंट बाउल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमिसन, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टीम सीफर्ट और इश सोढ़ी।

इंडियन टीम

रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और सूर्यकुमार यादव।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Exit mobile version