Site icon CricIndiaNow

क्या होगा अगर फिर से टाई हुआ इंडिया vs पाकिस्तान मैच?

india-vs-pakistan-t20 wc

india-vs-pakistan-t20

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला राउंड संडे 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। क्या आपको याद है जब 2007 के वर्ल्ड कप में इंडिया vs पाकिस्तान मैच टाई हुआ था? उस मैच का नतीजा बॉल आउट से निकाला गया था। इस बार के टूर्नामेंट में टाई होने पर सुपर ओवर खेला जाएगा। आइए जानें, इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के क्या हैं रूल्स…

सुपर ओवर

मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर का यूज होगा। दोनों टीमें 1-1 ओवर खेलेंगी। ज्यादा रन बनाने वाली टीम मैच जीतेगी। यदि सुपर ओवर भी टाई होता है, तो नतीजा आने तक सुपर ओवर खेले जाएंगे।

यदि खराब मौसम या तकनीकी कारणों से सुपर ओवर नहीं हो पाता। तो मैच टाई माना जाएगा। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा।

सेमीफाइनल के लिए नियम अलग हैं। नतीजा नहीं निकलने या मैच रद्द होने पर सुपर 12 स्टेज में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

फाइनल में यदि ऐसी स्थिति आती है, तो दोनों टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित किया जाएगा।

शामिल हुआ डीआरएस

इतिहास में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में डीआरएस यूज होगा। हर टीम अंपायर के डिसीजन के खिलाफ अपील कर सकेगी। दो बार असफल होने पर अपील करने की इजाजत नहीं होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

क्या कोई रिजर्व डे है?

सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए 1-1 रिजर्व डे है। ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

यदि मैच में बाधा आती है, तो नतीजा घोषित करने के लिए दोनों इनिंग्स में 5-5 ओवरों का गेम होना जरूरी रहेगा। सेमीफाइनल और फाइनल स्टेज के लिए 10-10 ओवरों का गेम अनिवार्य होगा।

कैसा था 2007 वर्ल्ड कप का टाई मैच?

साल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया। इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप-डी में साथ थे। 14 सितंबर 2007 के ग्रुप मैच में दोनों आमने सामने थे। पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीता। उन्होंने पहले बॉलिंग चुनी।

मैच की तीसरी ही बॉल पर ओपनर गौतम गंभीर आउट हुए। टीम का स्कोर महज 9 रन था, कि वीरेंद्र सहवाग भी पवैलियन लौट गए। रॉबिन उथप्पा (50 रन) ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी जमाई। कप्तान धोनी ने भी 33 रन का योगदान दिया। इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 142 रन का टारगेट रखा।

जवाब में पाकिस्तान के लिए मिस्बाह उल हक ने 53 रन बनाए। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए कुल 1 रन की दरकार थी। ओवर डाल रहे थे श्रीसंथ।
मिस्बाह ने कवर की तरफ शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। वहां फील्डिंग पर तैनात युवराज तुरंग बॉल पर लपके। युवी ने गेंद श्रीसंथ की तरफ फेंकी और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। मिस्बाह रन आउट हुए और मैच टाई।

फिर हुआ बॉल आउट

बॉल आउट में दोनों टीमों ने 5-5 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया। दोनों टीमों के बॉलरों को 3-3 बार स्टंप पर बॉल फेंकनी थी। यह एक फुटबॉल गेम के पेनल्टी शूटआउट की तरह था।

इंडिया की तरफ से थे सहवाग, उथप्पा, इरफान पठान, श्रीसंथ और हरभजन। वहीं पाकिस्तान से थे उमर गुल, सोहेल तनवीर, अराफात, शाहिद आफरीदी और मोहम्मद आसिफ।

राउंड 1

सहवाग – स्टंप के पीछे खड़े हुए धोनी। वीरू ने तेज और सपाट गेंद डाली जो सीधे स्टंप्स पर लगी।

अराफात – फुलटॉस गेंद डाली। स्टंप्स को छू भी नहीं सकी।

इंडिया 1-0 से आगे

राउंड 2

हरभजन सिंह – क्विक और सीधी गेंद डाली। गेंद सीधे विकेट पर लगी। भज्जी खुशी से झूमने लगे।

उमर गुल – वे शॉर्ट रन-अप से बॉल डालने आए, लेकिन चूक गए।

इंडिया 2-0 से आगे

राउंड 3

उथप्पा – बॉल की सीम ऊपर रखकर बॉलिंग की। स्टंप्स बिखर गए। उथप्पा ने कैप उतारी और झुककर अभिवंदन किया।

शाहिद आफरीदी – लेग साइड के बाहर गेंद डाली और चूक गए।

इंडिया ने बॉल आउट 3-0 से जीता।

Exit mobile version