Site icon CricIndiaNow

अलविदा से पहले… रिकॉर्ड का चौका लगा गए इंडियन शेर

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद पहले ही विराट कोहली एंड कंपनी का सफर खत्म सा हो चुका था। स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान और नीमीबिया जैसी टीमों से जीत उसका भला नहीं कर सकी। एक ओर जहां खिलाड़ी आईपीएल की थकान को इसका कारण बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैन्स टीम के परफॉर्मेंस से मायूस हैं। इस मायूसी के बीच इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड बनाए। यही रिकॉर्ड पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए पॉजिटिव पॉइंट्स बने। आइए, नजर डालते हैं कुछ इंडियन रिकॉर्ड्स पर…

बुमराह बने नंबर 1

पूरे टूर्नामेंट में इंडिया के बेस्ट बॉलर रहे जसप्रीत बुमराह। उन्होंने 5 मैचों में 13.57 के एवरेज से 7 विकेट झटके। इसके साथ ही वे इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पछाड़ा।

चहल ने 49 मैचों में 25.30 के एवरेज से 63 विकेट लिए हैं। बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेकर चहल से आगे निकल गए। बुमराह ने 55 मैचों में 19.54 के एवरेज से 66 विकेट लिए हैं।

टी-20 में इंडिया के लिए 50+ विकेट कुल चार गेंदबाजों ने लिए हैं। बुमराह 66 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके 63 विकेट हैं। आर अश्विन के नाम 58 विकेट और भुवनेश्वर कुमार के खाते में 50 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें – युवराज सिंह का कमबैक! किस STAR को देखना चाहेंगे दोबारा?

तीन हजारी बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने नामीबिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के लास्ट ग्रुप मैच में फिफ्टी जमायी। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौके व 2 छक्के समेत 56 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी-20 करियर के 3000 रन पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे वर्ल्ड के महज तीसरे बैट्समैन हैं।

रोहित शर्मा से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल के नाम हैं। रोहित ने 116 मैचों की 108 पारियां में 3038 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 32.66 का रहा है। यही नहीं, उनके बल्ले से चार टी-20 सेंचुरी भी निकली हैं। टी-20 इंटरनेशनल में छक्के जमाने के मामले में वे किंग क्रिस गेल से भी आगे हैं। उन्होंने अबतक 140 सिक्स लगाए हैं। वहीं गेल के बल्ले से कुल 124 छक्के लगे हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले वे सबसे धीमे बैट्समैन भी हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 108वीं पारी में छुआ। वहीं विराट कोहली ने कुल 87 पारियों में 3227 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के गप्टिल ने 103 पारियों में 3115 रन बनाए हैं।

विराट कोहली की स्पेशल फिफ्टी

बतौर कप्तान विराट कोहली का यह लास्ट टूर्नामेंट था। नामीबिया के खिलाफ उन्होंने बतौर टी-20 कप्तान 50वां खेला। इंडिया के लिए 50 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले वे दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे ज्यादा मैचों में कप्तानी सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने की है।

विराट की कप्तानी में इंडिया ने 50 में से 30 मैचों में जीत दर्ज की है। महज 16 मैचों में टीम को हार मिली। दो मैच टाई रहे और दो का नतीजा नहीं निकला। विराट का विन परसेंट धोनी से बेहतर रहा।

धोनी ने बतौर कप्तान 72 टी-20 इंटरनेशनल खेले। इनमें से 41 में टीम को जीत मिली। जबकि 28 में टीम को हार मिली। 1 मैच टाई रहा और दो का नतीजा नहीं निकला। धोनी का विन परसेंट 59.28 का रहा। वहीं विराट का विन परसेंट 64.58 का रहा।

पहली बड़ी जीत

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के लास्ट ग्रुप मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में यह इंडिया की विकेट के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 11 बार टीमों ने 9-10 विकेट से जीत दर्ज की है। इसमें से 3 मैच इसी सीजन में देखने को मिले।

सबसे पहले क्वालिफाइंग दौर में ओमान ने पीएनजी को 10 विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से हराया। तीसरा मैच इंडिया बनाम नामीबिया का रहा। जिसमें मैन इन ब्ल्यू ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

Exit mobile version