Site icon CricIndiaNow

दूधवाले का बेटा…पहले बना कप्तान, फिर IPL में करोड़पति

ipl auction priyam-garg

मेरठ से 20 किमी दूर बसा है परीक्षितगढ़। इसी कसबे का बेटा, प्रियम गर्ग, अपने टैलेंट के दम पर इंडियन अंडर19 वर्ल्ड कप कैप्टन चुना गया। उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए आईपीएल ऑक्शन 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा। यह मुकाम हासिल करने में प्रियम से ज्यादा उसके पिता ने मेहनत की है। आइए जानते हैं इस जुझारू पिता की कहानी…

11 की उम्र में खो दिया मां को

प्रियम महज 11 साल के थे, जब उनकी मां का निधन हुआ। उनके पिता नरेश ने 6 बच्चों को अकेले पाला है। प्रियम की 5 बहनें भी हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मेरे पिता ने मेरे लिए कई कुर्बानियां दी हैं। मैं बहुत छोटा था जब मां चल बसीं। धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि मैंने क्या खो दिया है। पापा और दीदियों ने मुझे बड़ा किया।”

कभी बेचा दूध, कभी करी मजदूरी

“पापा का जुनून था कि मैं क्रिकेटर बनूं। इसके लिए उन्होंने क्या नहीं किया। कभी घर-घर जाकर दूध बेचा। तो कभी माल ढोने का काम किया। उन्होंने मेरा एडमिशन मेरठ की क्रिकेट एकेडमी में करवाया। वे रोज मुझे 10 रुपए देते थे, जिससे मैं मेरठ जा सकूं।”

प्रियम को कभी-कभी पैसों की तंगी के कारण बस की छत पर सफर करना पड़ता था। पिता पहले दूध बेचते थे। बेटा आसानी से मेरठ जा सके, इसके लिए उन्होंने स्कूल वैन चलाना शुरू किया। वे सुबह जल्दी प्रियम को घर से मेरठ एकेडमी तक पहुंचाते। वैन के साथ ही वे अखबार भी बांटते थे। 

घर में नहीं था टीवी, शोरूम में देखे मैच

प्रियम बताते हैं, “मैं सचिन तेंडुलकर को अपना आइडल मानता हूं। हमारे घर टीवी नहीं था। मैं पास के ही टीवी शोरूम में जाकर उनकी बैटिंग देखता था।”

इन्होंने मेरठ की संजय रस्तोगी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। यहीं से प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार जैसे धुरंधर निकले हैं। प्रियम के कोच रस्तोगी बताते हैं, “वो शुरुआत में बॉलर बनना चाहता था। मैंने उसकी स्किल्स देखकर बैटिंग पर फोकस करने को कहा। वो एक नैचुरल स्ट्रोक प्लेयर है। महज एक साल की ट्रेनिंग के बाद ही वो अंडर-14 टीम में सिलेक्ट हो गया।”

राहुल द्रविड़ दे चुके हैं शाबाशी

प्रियम बीते 30 नवंबर को 19 साल के हुए हैं। पिछले साल उन्होंने पहली रणजी ट्रॉफी खेली। डेब्यू सीजन में उन्होंने 814 रन बनाए। इसमें दो सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी शुमार हैं। पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी गर्ग का लोहा मानते हैं। उनके मुताबिक प्रियम का क्रिकेट करियर बेहतरीन है।

ऐसी है अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम

प्रियम गर्ग कप्तान, ध्रुव जुरेल (वाइस कैप्टन और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।
सोर्स – इंडियन एक्सप्रेस

Exit mobile version