Site icon CricIndiaNow

इंग्लैंड से मैच जीती इंडिया… पर फ्लॉप रहे कोहली

warm-up-ind-vs-en

warm-up-ind-vs-en

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्म अप मैच में इंडिया ने जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने 189 रन का लक्ष्य रखा। इंडिया ने 19 ओवरों में ही 192 रन बना 7 विकेट से मैच जीता। लेकिन इस जीत में टीम की कुछ कमियां भी सामने आईं।

फ्लॉप रहे कप्तान कोहली

इंडिया को उम्मीद थी कि कप्तान विराट कोहली लय में वापसी करेंगे। लेकिन कोहली महज 11 रन ही बना सके। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने आ किया। कोहली ने पिछले एक साल में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है। मैच से पहले कोहली के दिवाली पर पटाखे न फोड़ने की सलाह को लेकर भी ट्विटर पर विरोध हुआ। उनका बल्ले से फ्लॉप होना टीम के लिए आगे प्रॉब्लम साबित हो सकता है।

अश्विन-भुवी रहे विकेटहीन

बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन ऑफट्रैक नजर आए। खासकर भुवी बहुत महंगे साबित हए। उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन लुटाए। अश्विन कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने रनों पर कंट्रोल रखा। उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन दिए।

ईशान ने किया धमाका

युवा विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन ने सभी को इम्प्रैस किया। उन्होंने बल्ले से इंग्लिश बॉलर्स की लय बिगाड़ दी। ईशान ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए। अपनी हाफ सेंचुरी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े।

कोहली ने उन्हें रिटायर्ड नॉटआट करवाया। जिससे सूर्यकमार यादव को मौका मिल सके। लेकिन वे से भुना नहीं सके। यादव कुल 8 रन बनाकर आट हए।

IPL की लय में दिखे राहुल

केएल राहुल ने अपनी आईपीएल की फॉर्म जारी रखी। उन्होंने कुल 24 गेंदों में 51 रन बनाए। इस हाफ सेंचरी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

विकेटकीपर रिषभ पंत भी लय में दिखे। उन्होंने 14 गेंदों में 29 रन की नाबाद पारी खेली। पंत ने 3 गगनचुंबी छक्के लगाकर अपना दम दिखाया।

…पर लय नहीं पा सके पंड्या

सूर्यकमार के विकेट के बाद उतरे हार्दिक पंड्या। हालांकि उन्हें ज्यादा टाइम नहीं मिला। लेकिन 10 गेंदों की पारी में वे सुस्त नजर आए। उन्होंने नाबाद 12 रन बनाए। अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके भी जड़े।

शमी-चाहर दिखे फाइन

बॉलिंग में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। हालांकि अंतिम ओवरों में वे महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन दिए।

यवा बॉलर राहल चाहर ने भी 1 विकेट के लिए 40 रन लाए।

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट झटका।

Exit mobile version