CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » कोहली एंड कंपनी 203 रन से जीती रोहित बने हीरो

कोहली एंड कंपनी 203 रन से जीती रोहित बने हीरो

विशाखापट्टनम. मोहम्मद शमी के पंच की मदद से टीम इंडिया ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया। इस जीत की वजह से इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप में 40 पॉइंट्स मिले हैं। इंडिया की जीत में मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (176 और 127), आर अश्विन (8 विकेट) और मयंक अग्रवाल (215 रन) हीरो रहे। रवींद्र जडेजा और शमी ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।

टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका पर यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2015 में दिल्ली टेस्ट में इंडिया ने मेहमान टीम को 337 रन से हराया था।

रोहित-मयंक ने दी सॉलिड स्टार्ट

टॉस जीतकर इंडिया ने बल्लेबाजी चुनी। ओपनर्स ने रिकॉर्ड 317 रन की पार्टनरशिप की। मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए। इन दोनों के परफॉर्मेंस के दम पर मेजबान ने 502/7 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर की।
रोहित शर्मा ने अपनी सेंचुरी में 6 छक्के लगाए। मयंक ने भी मेहमान टीम के बॉलर्स की जमकर खबर ली।

अश्विन के 7 विकेट

दूसरी पारी में मेहमान टीम का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। स्पिनर आर अश्विन ने मेहमान टीम की फर्स्ट इनिंग 431 रन तक समेटी। उन्होंने 145 रन देकर 7 बैट्समैन आउट किए।

मेहमानों की शुरुआत खराब रही। महज 14 रन के टोटल पर ओपनर एडन मकरकरम को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। महज 26 ओवरों में ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-63 था। कप्तान फैफ डुप्लेसी ने ओपनर डीन एल्गर के साथ मिलकर 5th विकेट के लिए 115 रन जोड़े। लेकिन प्लेसी ज्यादा देर नहीं टिक सके। वे 55 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर पुजारा के हाथों कैच आउट हुए।
एल्गर ने क्विंटन डिकॉक के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 164 रन जोड़े।
रवींद्र जडेजा ने इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने डीन एल्गर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाकर आउट किया।

रोहित की ट्विन सेंचुरी

दूसरी पारी में 71 रन की लीड के साथ उतरे मेजबान को 8वें ओवर में पहला झटका लगा। ओपनर मयंक अग्रवाल केशव महाराज की बॉल पर कैच आउट हुए। इसके बाद रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 169 रन जोड़े। पुजारा 81 रन बनाकर फिलैंडर के हाथों आउट हुए।
रोहित अपनी दूसरी इनिंग और भी अटैकिंग नजर आए। उन्होंने 10 चौकों और 7 लंबे छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। इस सेंचुरी की वजह से वे मैच की दोनों इनिंग्स में 100+ स्कोर बनाने वाले दूसरे इंडियन ओपनर बन गए।
उनकी सेंचुरी के दम पर इंडिया ने 323/4 के स्कोर पर इनिंग डिक्लेयर की। मेहमान टीम को 395 रन का टार्गेट मिला।

शमी ने जमाया पंच

इंडिया ने मेहमान टीम को चौथे दिन 9 ओवरों की बल्लेबाजी करवाई। रवींद्र जडेजा ने ओपनर डीन एल्गर को चौथे ही ओवर में आउट कर अच्छी स्टार्ट दी। मैच के आखिरी दिन के दूसरे ही ओवर में अश्विन ने टीबी डि ब्रायन को क्लीन बोल्ड किया। यह उनके करियर का 350वां विकेट भी रहा। इसके बाद साउथ अफ्रीकी बैट्समैन जडेजा और मोहम्मद शमी के आगे घुटने टेकते नजर आए।
शमी ने बेहतरीन बॉलिंग की। पिच पर फास्ट बॉलर्स के लिए कोई मदद नहीं थी। लेकिन फिर भी शमी ने अपने टैलेंट से 5 विकेट झटके। उन्होंने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। भारतीय पिचों पर आखिरी पारी में 5 विकेट लेने वाले वे 11वें बॉलर हैं। 1996 के बाद पहली बार यह कारनामा देखने को मिला है। तब जवगल श्रीनाथ ने साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
दूसरी तरफ जडेजा ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर होस्ट टीम को दूसरे ही सेशन में जीत दिला दी।
उन्होंने 87 रन देकर 4 विकेट लिए।

cricindianow

Back to top