CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » रोहित बने सिक्सर किंग, ऐसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित बने सिक्सर किंग, ऐसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

विशाखापट्टनम. हिट मशीन रोहित शर्मा खुद को टेस्ट में भी साबित कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने सेंचुरी लगाई। इसके साथ ही मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी लगाने वाले वे दूसरे इंडियन ओपनर बन गए।

मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग पोजिशन पर प्रमोट हुए रोहित ने दूसरी पारी में127 रन बनाए। इस सेंचुरी में उन्होंने 149 बॉल्स में 10 फोर और 7 सिक्सर्स लगाए। फर्स्ट इनिंग में उन्होंने 23 चौकों और 6 छक्कों से सजी 176 रनों की पारी खेली थी।

सिर्फ गावसकर ने किया था ये कारनामा

इंडिया के लिए टेस्ट मैच की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी लगाने का कारनामा सुनील गावसकर ने किया था। उन्होंने यह कमाल करियर में तीन बार किया। पहली बार 13 अप्रैल 1971 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 124 और 220 रनों की इनिंग खेली थी। दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ उसी के मैदान कराची में 111 और 137 रन बनाए। यह मैच 14 नवंबर 1978 को खेला गया। इसके बाद 29 दिसंबर 1978 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में 107 और 182* रन बनाए।

बने सिक्सर किंग

रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट में दोनों पारियां मिलाकर 13 छक्के लगाए। एक मैच में इतने छक्के लगाने वाले वे वर्ल्ड के पहले बैट्समैन हैं। उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शेखपुरा टेस्ट में 12 छक्के लगाए थे। हालांकि ये सारे सिक्स उन्होंने एक ही पारी में लगाए थे। उस मैच में अकरम ने 22 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 257 रन की नॉटआउट इनिंग खेली थी।

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 6 बैट्समैन ये रहे-

रोहित शर्मा – 13 (बनाम वेस्ट इंडीज – 2 अक्टूबर 2019)
वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 12 (बनाम जिम्बाब्वे – 17 अक्टूबर 1996)
नेथन एस्टल (न्यूजीलैंड) – 11 (बनाम इंग्लैंड – 13 मार्च 2002)
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) – 11 (बनाम जिम्बाब्वे – 9 अक्टूबर 2003)
ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 11 दो बार (बनाम पाकिस्तान और श्रीलंका – साल 2014)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 11 (बनाम साउथ अफ्रीका – 2 जनवरी 2016)।

cricindianow

Back to top