CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » टी-20 कप्तान बने रोहित, टीम में हुए ये टॉप चेंज

टी-20 कप्तान बने रोहित, टीम में हुए ये टॉप चेंज

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान हुआ। कप्तान विराट कोहली को टी-20 मैचों में आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा कमान संभालेंगे। सिलेक्टर्स ने रवींद्र जडेजा को भी रेस्ट दिया है। बता दें कि बांग्लादेश नवंबर में यहां आएगी।

टी-20 टीम में हुए ये बदलाव

विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी और हार्दिक पंड्या बाहर।
सिलेक्टर्स ने कोहली और जडेजा को आराम दिया है। सैनी को पेसर्स रोटेशन के तहत बाहर बैठाया गया है। हार्दिक पंड्या चोटिल हैं।

QUIZ TIME – विराट कोहली के कितने बड़े फैन हैं आप? यहां करें TEST

संजू सैमसन, शिवम दूबे, शर्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल अंदर।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार परफॉर्म करने वाले सैमसन की वापसी हुई है। उन्होंने 8 पारियों में डबल सेंचुरी समेत 410 रन बनाए। हार्दिक की चोट का फायदा मुंबई के ऑलराउंडर दूबे को हुआ। उनका परफॉर्मेंस भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रहा है। वे पहली बार नेशनल टीम में सिलेक्ट हुए हैं।

टी-20 स्पेशलिस्ट हैं दूबे

shivam dube first t20

शिवम दूबे को टी-20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर माना जाता है। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 118 रन की तेज पारी खेली। घरेलू टी-20 मैचों में वे 23.57 के औसत से 14 विकेट ले चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 40 विकेट और 1012 रन दर्ज हैं।

टी-20 टीम इस प्रकार से है-
रोहित शर्मा कप्तान, शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अईयर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे और शर्दुल ठाकुर।

टी-20 शेड्यूल
पहला – 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा – 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा – 11 नवंबर (नागपुर)

टेस्ट सीरीज के लिए टीम-
विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमन साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभम गिल और ऋषभ पंत।

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला – 14 से 18 नवंबर (इंदौर)
दूसरा – 22 से 26 नवंबर (कोलकाता)।

बांग्लादेश की टी-20 टीम इस प्रकार से है-
शाकिब अल हसन कप्तान, तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकर रहीम, माहमुदुल्लाह, अफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सनी, मो. सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीयुल इस्लाम।

FOLLOW US

cricindianow

Back to top