T20 cricket world records : टी-20 क्रिकेट फीवर शुरू हो चुका है। इंडिया को हराकर बांग्लादेश ने सभी को रोमांचित किया। वहीं वर्ल्ड नंबर 1 टीम पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी दे दी। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट की 10 सरप्राइज करने वाली बातें।
मैच जिताने में एक्सपर्ट हैं रोहित-विराट
टी-20 फॉर्मेट में नंबर 1 मैच विनिंग बैट्समैन हैं रोहित शर्मा। दूसरे नंबर पर इंडियन कैप्टन विराट का नाम आता है। रोहित ने 99 मैचों की 91 इनिंग्स में 2452 रन बनाए हैं। इनमें से 1911 रन जीते हुए मैचों में बने हैं। यह t20 cricket world records में शामिल है। टीम को जीत दिलाते हुए उन्होंने 3 सेंचुरी और 15 फिफ्टी प्लस स्कोर भी बनाए।
दूसरे नंबर पर बैठे विराट कोहली ने जीते हुए मैचों में 1672 रन बनाए। उनका एवरेज 61.92 का रहा।
जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैट्समैन ये रहे-
- रोहित शर्मा – 1911
- विराट कोहली – 1672
- मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) – 1641
- शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 1611
- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 1508।
मैच विनर है अफगानी बॉलर
टी-20 बॉलिंग में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान नए स्टार हैं। टीम को जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा विकेट का t20 cricket world record उनके नाम है। उन्होंने 19 मैच (जीते हुए) में 10.15 के औसत से 69 विकेट लिए। इसमें से 49 टीम स्कोर डिफेंड करते हुए लिए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 3 रन देकर 5 विकेट का रहा है।
श्रीलंका के लासिथ मलिंगा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 67 विकेट हैं।
जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स ये रहे-
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 69
- लासिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 67
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 66
- उमर गुल (पाकिस्तान) – 59
- अजंथा मेंडिस (श्रीलंका) – 53
धवन-रोहित हैं नंबर 1 जोड़ी
बैटिंग का असली टेस्ट टार्गेट का पीछा करते हुए होता है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी इस मामले में नंबर 1 है। जीते हुए मैचों में दोनों ने सबसे ज्यादा 1454 रन जोड़े हैं। इसमें 3 सेंचुरी पार्टनरशिप शामिल हैं।
विनिंग मैचों की टॉप 5 जोड़ियां ये रहीं-
- शिखर धवन, रोहित शर्मा – 1454 (पार्टनरशिप रन)
- मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 924
- कोएट्जर, मुनसे (स्कॉटलैंड) – 883
- डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) – 850
- असगर अफगान, मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) – 687।
ओनली सेंचुरियन हैं मलिक
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल पाकिस्तान के शोएब मलिक ने खेले हैं। वे अब तक 111 मैच खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में 100 मैच सिर्फ मलिक ने खेले हैं। राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में रोहित शर्मा यह मुकाम हासिल करेंगे। वह उनके करियर का 100वां मैच होगा। महेंद्र सिंह धोनी 98 टी-20 खेल चुके हैं। हालांकि रोहित शर्मा राजकोट में दूसरे सेंचुरियन बन जाएंगे लेकिन पहली बार यह सेंचुरी बनाने का कारनामा मलिक के ही नाम है।
सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले प्लेयर ये रहे-
- शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 111
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 99
- रोहित शर्मा – 99
- एमएस धोनी – 98
- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) – 93।
सबसे बूढ़ा डेब्यूटांट
जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट की तैयारी करते हैं, उस उम्र में तुर्की के प्लेयर ने डेब्यू किया। ओल्डेस्ट डेब्यू का वर्ल्ड रिकॉर्ड तुर्की के उसमान गोकर के नाम है। उन्होंने 59 साल 181 दिन की उम्र में पहला टी-20 मैच खेला। यह मैच इसी साल 29 अगस्त को रोमानिया के खिलाफ इल्फोव काउंटी में हुआ।
अफगानी है सिक्सर किंग
एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। हजरतुल्ला जजाई नाम के बैट्समैन ने इसी साल 23 फरवरी को यह कारनामा किया। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने नॉटआउट 162 रन की इनिंग में 16 सिक्स लगाए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम था। उन्होंने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 14 छक्के लगाए थे।
किसी टीम द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड भी अफगानिस्तान के नाम है। उसी मैच में टीम ने 22 छक्के लगाए थे। यह रिकॉर्ड पहले जॉइंटली इंडिया और वेस्टइंडीज के नाम था। दोनों टीमों ने एक इनिंग में 21 छक्के लगाए थे। 31 अगस्त 2019 को ऑस्ट्रिया ने भी इंडिया की बराबरी की।