CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » कोहली ने जीत के साथ सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

कोहली ने जीत के साथ सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

इंडिया vs वेस्ट इंडीज : वानखेड़े में इंडिया ने अपना इतिहास बदल डाला। मेजबान ने यहां पहली बार कैरिबियाई टीम को टी-20 में हराया। कप्तान विराट कोहली ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सीरीज जीत के साथ सेलिब्रेट की। इस जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से इंडिया के कब्जे में आ गई। 241 रन का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 20 ओवरों में 173/8 ही बना सके। इंडिया 67 रन से जीती।

कप्तान विराट कोहली इस जीत के हीरो रहे। उनकी तेजतर्रार 70* रन की पारी के दम पर इंडिया ने 240/3 का स्कोर बनाया। लोकेश राहुल ने 91 और रोहित शर्मा ने 71 रन का योगदान दिया। राहुल मैन ऑफ द मैच और कप्तान कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे।

सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में हुआ। उसमें मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में मेहमान 8 विकेट से जीते। मुंबई में फाइनल था। जिसे इंडिया ने अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाया।

बॉलर्स ने लूटी वाहवाही

इंडिया की जीत में बल्लेबाजों का तो रोल रहा ही। गेंदबाजों ने भी दिल जीता। एक ओर जहां कैरिबियाई गेंदबाज जमकर पिटे, वहीं भारतीय बॉलर्स लय में दिखे। दीपक चाहर ने 4 ओवरों में कुल 20 रन दिए। उन्होंने 2 विकेट भी झटके। मोहम्मद शामी ने भी 2/25 का परफॉर्मेंस दिया। कुलदीप यादव और भुवनेश्वर थोड़े महंगे रहे, लेकिन दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए।

भुवी की बॉल बनी टर्निंग पॉइंट

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कायरन पोलार्ड बेस्ट बैट्समैन रहे। उन्होंने 68 रन बनाए, वो भी 39 गेंदों में। मैच का टर्निंग पॉइंट 15वें ओवर की आखिरी बॉल रही। उस ओवर में पोलार्ड लगातार 3 गेंदों पर छक्के-चौके लगाए थे। भुवनेश्वर ने कंधे तक ऊंची शॉर्ट बॉल डालकर उन्हें फंसा लिया। सब्स्टीट्यूट फील्डर जडेजा ने कैच लपका। पोलार्ड जब तक क्रीज पर थे, मैच रोमांचक रहा। उनके आउट होते ही मैच मेजबान की गिरफ्त में आ गया। उनके आउट होने के बाद विंडीज के स्कोर में कुल 32 रन जुड़े। टीम का फाइनल स्कोर 173/8 रहा।

241 रन का टारगेट

रोहित ने दिया विस्फोटक आगाज

भारतीय पारी का आगाज चौके के साथ हुआ। ओपनर रोहित शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा। दूसरे छोर पर लोकेश राहुल भी एग्रेसिव दिखे। दोनों ने कुल 4.1 ओवरों में 50 के स्कोर पर पहुंचाया। किसी ओवर में रोहित ने चौके-छक्के बरसाए। तो किसी में राहुल ने बाउंड्रीज स्कोर कीं।

आउट होने से पहले रोहित ने टीम को 134 के स्कोर पहुंचाया। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 71 रन बनाए। उनका विकेट विलियम्स को मिला। रोहित ने अपनी इनिंग में इंटरनेशनल करियर के 400 छक्के भी पूरे किए।

लाजवाब लोकेश राहुल

दूसरे ओपनर राहुल टीम के गेमचेंजर रहे। वे आखिरी ओवर तक मैदान पर डटे रहे। उन्होंने कैरिबियाई गेंदबाजी की धज्जियां अपने गगनचुंबी छक्कों से उड़ाईं। राहुल ने 56 गेंदों में 91 रन बनाए। इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। वे सेंचुरी के करीब थे, लेकिन आखिरी ओवर में कॉटरेल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करवाया।

गेम चेंजर बने कोहली

कप्तान विराट कोहली सेलिब्रेशन मोड में दिखे। 11 दिसंबर उनकी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी भी है। विराट 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने कुल 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगे। उनकी यही पारी इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुई। पिछले मुकाबले देखते हुए इस मैदान पर 230+ का स्कोर जरूरी था। विराट ने 29 बॉल्स में 70 रन बनाकर इंडिया का पलड़ा भारी किया।

कैरेबियाई बॉलर्स की धुलाई

कैरिबियाई बॉलर्स की जमकर पिटाई हो रही है। स्पिनर हेडन वॉल्श ने 3 ओवरों में 30 रन दिए हैं। वहीं फास्ट बॉलर जेसन होल्डर 3 ओवरों में 32 रन दे चुके हैं।

सबसे ज्यादा मार लेफ्टआर्म स्पिनर खारी पियरे को पड़ी। महज 2 ओवरों में वे 35 रन दे चुके हैं। कप्तान पोलार्ड उन्हें दोबारा गेंद देने से पहले कई बार सोचेंगे। पिछले मैच में विराट का विकेट लेने वाले विलियम्स 1 ओवर में 14 रन दे चुके हैं।

टॉस – वेस्ट इंडीज ने लगातार दूसरा टॉस जीता, पहले फील्डिंग का फैसला।

ये भी पढ़ें – …तो कभी न होती विराट-अनुष्का की शादी

फेसबुक पर फॉलो करें

cricindianow

Back to top