CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » टीम के 3 स्टार एकसाथ फ्लॉप, क्या बढ़ेगी कोहली की टेंशन?

टीम के 3 स्टार एकसाथ फ्लॉप, क्या बढ़ेगी कोहली की टेंशन?

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया तैयार है। टीम अपना पहला वार्म अप मैच मंडे, 18 अक्टूबर को खेलेगी। कोहली एंड कंपनी का सामना इंग्लैंड से है। आईपीएल में टीम के 3 स्टार खिलाड़ी एकसाथ फ्लॉप रहे। कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। आईपीएल में वे टॉप 5 बल्लेबाजों में भी जगह नहीं बना सके। साथ ही टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा चोट से उबर रहे हैं। आइए जानते हैं IPL के परफॉर्मेंस के आधार पर कौन-सा प्लेयर है कितना रैडी…

कप्तान विराट कोहली

विराट हर फॉर्मेट के चैंपियन हैं। लेकिन इस साल के आईपीएल में उनका रंग फीका रहा। 15 मैचों में उन्होंने कुल 405 रन बनाए। सीजन में उन्होंने कुल तीन पारियों में 50 का आंकड़ा छुआ। उनका हाई स्कोर 72* रन का रहा।

अबतक खेले 90 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 52.65 के औसत से 3159 रन बनाए हैं। उनके नाम 28 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। टॉप स्कोर 94 नॉटआउट का है। घरेलू टी-20 मिलाकर वे अबतक 10136 रन बना चुके हैं। टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले वे पहले इंडियन हैं।

रोहित शर्मा (उप-कप्तान)

टीम के टॉप ऑर्डर बैट्समैन रोहित इस फॉर्मेट में सिर्फ कोहली से पीछे हैं। इनका टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू 2007 वर्ल्ड कप में हुआ था। अबतक खेले 111 टी-20 मैचों में इन्होंने 32.54 के एवरेज से 2864 रन बनाए हैं। इनके नाम 4 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं। 

इस आईपीएल में रोहित शर्मा चोट से जूझते नजर आए। उन्होंने 13 मैचों में कुल 381 रन बनाए। उनका हाई स्कोर 63 रन का रहा। इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने के लिए इनका लय में आना जरूरी रहेगा।

आर अश्विन

चार साल टी-20 टीम से बाहर बैठने के बाद अश्विन की वापसी हुई है। उन्होंने लास्ट इंटरनेशनल टी-20 9 जुलाई 2017 को खेला था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुए उस मैच में वे विकेटहीन रहे थे। 2018 के आईपीएल में अश्विन ने कुल 10 विकेट लिए। 2019 IPL में भी वे कुल 15 विकेट ले सके। अबतक खेले 46 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुल 52 विकेट लिए हैं। 

इस बार का आईपीएल उनके लिए खास नहीं रहा। अश्विन 13 मैचों में कुल 7 विकेट ले सके। कप्तान कोहली को उम्मीद रहेगी कि उनका स्पिनर जल्दी ही फॉर्म में आ जाए।

हार्दिक पंड्या

पंड्या भी टी-20 के स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं। 49 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 484 रन बनाए और 42 विकेट झटके। घरेलू टी-20 में उनके नाम 8 हाफ सेंचुरी समेत 2728 रन हैं। साथ ही उन्होंने 27.45 के एवरेज से 110 विकेट भी लिए हैं। 

IPL 2021 पंड्या के लिए खास नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में कुल 127 रन बनाए। हाई स्कोर 40* रन का रहा। पंड्या ने इस सीजन एक भी विकेट नहीं लिया।

भुवनेश्वर कुमार 

भुवी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम से नदारद रहे। वे घरेलू टी-20 में विकेट की डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। इंटरनेशनल टर्फ पर उनके नाम 50 विकेट दर्ज हैं। इसी साल जुलाई में श्रीलंका में हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने 5 विकेट झटके।

इस आईपीएल सीजन वे ऑफट्रैक नजर आए। उन्होंने 11 मैचों में कुल 6 विकेट झटके। हालांकि, इस परफॉर्मेंस से कप्तान कोहली का कॉन्फिडेंस भुवी पर कम नहीं हुआ है।

केएल राहुल

29 साल के राहुल इस साल के आईपीएल में स्टार बैट्समैन रहे। खिताबी भिड़ंत तक वे ऑरेंज कैप होल्डर रहे। फाइनल में रुतुराज गायकवाड़ उनसे आगे निकल गए। राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी निकलीं। हाई स्कोर 98* रन का रहा।

राहुल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए। इन्होंने टी-20 डेब्यू साल 2016 में जिम्बाब्वे में किया। अबतक खेले 49 मैचों में 39.92 के औसत से 1557 रन बना चुके हैं। इसमें दो सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। 

ये भी पढ़ें –

क्या होगा अगर फिर से टाई हुआ इंडिया vs पाकिस्तान मैच?

कार्तिक की 1 गलती पड़ी KKR पर भारी, ऐसे पलटा IPL फाइनल

रविंद्र जडेजा

टीम के स्टार ऑलराउंडर जडेजा टी-20 स्पेशलिस्ट हैं। IPL 2021 में उन्होंने 16 मैच खेले। उन्होंने बैट से जहां 227 रन बनाए, वहीं बॉल से 13 विकेट भी झटके। इसके अलावा फील्डिंग में वे टॉप पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 कैच लपके।

इंटरनेशनल मैचों में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। अबतक खेले 50 मैचों में उन्होंने 29.53 के एवरेज से 39 विकेट लिए हैं। घरेलू टी-20 में जडेजा के नाम 2813 रन और 170 विकेट दर्ज हैं। बैट से उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने कुल 217 रन बनाए हैं। लेकिन उनके खाते में 106 कैच दर्ज हैं।

जसप्रीत बुमराह

टीम के स्टार पेसर बुमराह बेहतरीन फॉर्म में हैं। अबतक खेले 50 टी-20 इंटरनेशनल में इन्होंने 59 विकेट लिए हैं। इंडिया के लिए उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजी चहल के नाम हैं। घरेलू टी-20 की बात करें तो बुमराह के खाते में 230 विकेट हैं। 

आईपीएल में भी वे टॉप 3 बॉलर्स में शामिल रहे। उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट झटके। हालांकि उनकी टीम क्वालिफाइंग स्टेज तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन वे काफी इम्प्रेसिव रहे।

मोहम्मद शमी

पेसर शमी वैसे तो टीम में सीनियर हैं, लेकिन टी-20 में इनका तजुर्बा बहुत कम है। अबतक शमी ने कुल 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। घरेलू टी-20 में खेले 106 मैचों में ये 119 विकेट ले चुके हैं। 

IPL में भी शमी का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके। पर्पल कैप की रेस में वे पांचवें नंबर पर रहे।

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बैट्समैन पंत टी-20 के खास खिलाड़ी हैं। ये 33 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जिनमें इन्होंने 2 हाफ सेंचुरी समेत 512 रन बनाए हैं। घरेलू टी-20 में पंत के नाम दो सेंचुरी दर्ज हैं। इन्होंने 124 मैचों में 32.67 के एवरेज से 3752 रन बनाए हैं। इनका हाईस्कोर 128 नॉटआउट का है।

इस आईपीएल में वे टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार रहे। उन्होंने 16 मैचों में 419 रन बनाए। पंत का हाई स्कोर 58* रन का रहा।

सूर्यकुमार यादव 

30 के साल के सूर्यकुमार के पास कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल का एक्सपीरियेंस है। इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में इनका डेब्यू हुआ। करियर की पहली इनिंग में यादव ने 183.87 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। इनकी पारी के दम पर टीम ने मैच जीता। सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच रहे। उसके बाद श्रीलंका टूर पर खेल एकमात्र मैच में भी इन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। घरेलू टी-20 में इनके नाम 3879 रन दर्ज हैं। इनका हाई स्कोर 94* रन का रहा है।

शार्दुल ठाकुर

22 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके शार्दुल का जलवा हाल ही में इंग्लैंड में देखने मिला। उन्होंने ओवल टेस्ट की दोनों इनिंग्स में हाफ सेंचुरी लगाई। साथ ही कप्तान जो रूट समेत 3 विकेट भी झटके।

चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में शार्दुल का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने फाइनल मैच में क्रूशियल 3 विकेट झटके। सीजन में खेले 16 मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके। 

ishan-kishan-fastest-fifty-

ईशान किशन विकेटकीपर

ईशान को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। 23 साल के ईशान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू किया। इन्होंने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। 

आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के साथ रहे। उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए। उन्होंने 2 फिफ्टी लगाईं। हाई स्कोर 84 रन का रहा।

वरुण चक्रवर्ती

युजवेंद्र चहल से आगे सिलेक्ट हुए वरुण ऑफ स्पिनर हैं। इनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। इसी साल श्रीलंका टूर से करियर का आगाज किया। 3 मैचों में कुल 2 विकेट ही ले पाए। घरेलू टी20 में भी इन्होंने 41 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। चहल और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन बॉलर की जगह वरुण का सेलेक्शन ऑड लगता है।

IPL में वरुण का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उन्होंने 17 मैचों में 18 विकेट झटके। 

राहुल चाहर

दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर टीम के यंगेस्ट मेंबर हैं। 22 साल के राहुल ने 2019 के वेस्ट इंडीज टूर पर डेब्यू किया था। अबतक इन्होंने 5 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनके नाम 7 विकेट हैं। राहुल ने 70 घरेलू टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 22.23 के एवरेज से 84 विकेट लिए हैं। 

इस आईपीएल सीजन इन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट लिए।

cricindianow

Back to top