CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » एक चौका और ऑस्ट्रेलिया की झोली में आया मैच

एक चौका और ऑस्ट्रेलिया की झोली में आया मैच

अबू धाबी. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 स्टेज का आगाज शानदार हुआ। ग्रुप 1 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए 119 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते हासिल किया। विजयी चौका मार्कस स्टॉयनिस ने लगाया। वे 24 रन और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

इकोनॉमिकल बॉलर रहे जॉश हेजलवुड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

कंगारू टीम के दोनों सेट बैट्समैन महज 4 गेंदों में आउट हुए। पहले नॉर्किया ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्टीव स्मिथ 35 रन बनाकर पवैलियन लौटे। अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए। मैक्सवेल शम्सी की बॉल रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए। उन्होंने 18 रन बनाए।

8 ओवरों में गिरे 3 विकेट

कंगारू टीम को पहला झटका नॉर्किया ने दिया। उन्होंने अपोजिशन कप्तान फिंच को आउट किया। फिंच बिना खाता खोले पवैलियन लौटे। उनका कैच कगीसो रबाडा ने लपका।

5वें ओवर में कगीसो रबाडा ने दूसरा वार किया है। ओपनर डेविड वार्नर शॉट खेलने के प्रयास में क्लासेन द्वारा लपके गए। वे कुल 14 रन बनाकर आउट हुए।

8वें ओवर में कप्तान बुवामा ने केशव महाराज को आजमाया। उन्होंने कप्तान का भरोसा कायम रखते हुए विकेट झटका। मिचेल मार्श डीप मिडविकेट पर डुसैन द्वारा लपके गए। मार्श ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 20 ओवरों में 118/9 का स्कोर बनाया। एडन मार्कराम ने 40 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, जाम्पा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। कगीसो रबाडा और नॉर्किया नॉटआउट रहे।

लोन वॉरियर बने मारक्रम

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराश किया। ए़डन मारक्रम के अलावा कोई भी छाप नहीं छोड़ पाया। उन्होंने अपनी 40 रन की पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वे 18वें ओवर में आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। स्टार्क ने राउंड द विकेट जाकर बेहतरीन यॉर्कर डाली। इसका बैट्समैन के पास कोई जवाब नहीं था। मार्कराम ने डीप मिडवेकिट और लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। वहां तैनात मैक्सवेल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

जाम्पा का झटका

एडम जाम्पा ने 14वें ओवर में साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। उन्होंने डेविड मिलर के खिलाफ बेहतरीन गेंद डाली। मिलर ने मिस किया और बॉल उनके पैड पर लगी। एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने आउट का इशारा किया। मिलर को लगा कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही है। उन्होंने डीआरएस अपील की, लेकिन बेकार। उसी ओवर में क्रीज पर नए आए ड्वेन प्रिटोरियस विकेट के पीछे लपके गए।

हेजलवुड के आगे फंसी प्रोटीज टीम

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। पहले ही ओवर में कप्तान बावुमा ने लगातार दो चौके जमाए। इसके बाद सारे ओवर ऑस्ट्रेलिया के फेवर में गिरे।

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बावुमा आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने क्लीन बोल्ड किया। वे 12 रन बना सके।

तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रीज पर नए आए रासी डुसैन आउट हुए। उन्हें हेजलवुड ने विकेट के पीछे लपकवाया। वे कुल 2 रन बना पाए।

अभी सा. अफ्रीका का स्कोर 23 रन ही पहुंचा था कि हेजलवुड ने दूसरा वार किया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को चलता किया। वे कुल 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।

8वें ओवर में पैट कुमिंस ने हीनरिच को आउट किया। उन्हें स्टीव स्मिथ ने बैकवर्ड पॉइंट पर लपका। वे कुल 13 रन बनाकर आउट हुए।

टॉस

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार से हैं-

ऑस्ट्रेलिया

ऑरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड विकेटकीपर, पैट कुमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जॉश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका
एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हीनरिच क्लासेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक विकेटकीपर, रासी वानडेर डुसैन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, ऑनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।

अगला मैच Eng vs WI

ग्रुप 1 का दूसरा मैच आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर इंग्लैंड का मुकाबला वेस्ट इंडीज से होगा।

cricindianow

Back to top