CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » T-20 WC: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

T-20 WC: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। बांग्लादेश द्वारा दिए 125 रन के आसान लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 35 गेंदें बाकी रहते हासिल किया। जेसन रॉय ने 61 रन की पारी खेली। टिमाल मिल्स ने 3 विकेट झटके।

ताश के पत्तों की तरह ढहा टॉप ऑर्डर

बांग्लादेश के कप्तान माहमुदुल्लाह ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। उनका यह फैसला जल्दी ही गलत साबित हुआ। महज तीसरे ओवर में लिटन दास मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। वे 9 रन ही बना सके।

अगली ही गेंद पर दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम भी आउट हुए। उन्होंने 5 रन बनाए। वर्ल्ड के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार शाकिब भी खास नहीं कर सके। छठवें ओवर में वे क्रिस वोक्स का शिकार बने। उन्होंने 7 गेंदों में कुल 4 रन बनाए।

कप्तान ने रहीम संग संभाला

कप्तान माहमुदुल्लाह ने मुश्फिकुर रहीम के साथ पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 11वें ओवर में लिविंगस्टोन ने जोड़ी तोड़ दी। उन्होंने रहीम को LBW आउट किया।

मुश्फिकुर ने 30 गेंदों में 29 रन बनाए। अभी टीम का स्कोर 10 रन ही आगे बढ़ा था कि आतिफ हुसैन रन आउट हो गए।

उनके बाद कप्तान के साथ नुरुल हसन टिके। महमुदुल्लाह ने 24 गेंदों में 19 रन बनाए। उन्हें भी लिविंगस्टोन ने आउट किया। नुरुल हसन ने 16 रन बनाए।

उनके अलावा नासुम अहमद 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। और महेदी हसन ने 11 रन बनाए।

रॉय ने जड़ी मैच विनिंग फिफ्टी

इंग्लैंड को 125 रन का लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत नहीं हुई। ओपनर जेसन रॉय ने 61 रन की शानदार पारी खेली। रॉय ने 38 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने आउठ किया।

विकेटकीपर जोस बटलर ने 18 रन बनाए। उनका विकेट नासुम अहमद ने झटका। डेविड मलान 28 और जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

बेयरस्टो ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर मैच विनिंग चौका जमाया।

cricindianow

Back to top