CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » T-20 WC में इंग्लैंड की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से हारा

T-20 WC में इंग्लैंड की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से हारा

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 दौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच सनसनखेज रहा। मिनी एशेज के तौर पर देखे जा रहे मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता। जोस बटलर 71 और जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी की। बटलर ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं बेयरस्टो ने लगातार दो छक्के जड़े।

126 रन का लक्ष्य हासिल करने में इंग्लैंड ने कुल 2 विकेट गंवाए। जेसन रॉय 22 रन बनाकर जैम्पा के हाथों आउट हुए। दूसरा विकेट डेविड मलान के रूप में गिरा। वे 8 रन बनाकर एश्टन अगर का शिकार बने।

मैन ऑफ द मैच इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन रहे। उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने 23 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। टिमाल मिल्स महंगे रहे, लेकिन उन्होंने भी 2 विकेट अपने नाम किए। आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

125 पर ढेर ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 125 रन बना ऑलआउट हुई। इनिंग की आखिरी बॉल पर टिमाल मिल्स ने मिचेल स्टार्क (13 रन) को आउट किया। जॉश हेजलवुड नाबाद रहे।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयॉइन मॉर्गन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके बॉलर्स ने अपने कप्तान का पूरा सपोर्ट किया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर को क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में आउट किया। वे कुल 1 रन ही बना सके। उनके बाद आए स्टीवन स्मिथ अगले ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए। उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आउट किया।

नए बैट्समैन मार्कस स्टॉयनिस राशिद अली की बॉल पर LBW आउट हुए। वे खाता तक नहीं खोल सके। तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ नहीं कर सके। वे महज 6 रन बनाकर वोक्स का दूसरा शिकार बने। वोक्स ने उन्हें LBW आउट किया।

पचासा नहीं लगा सके कप्तान

ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल वक्त में कप्तान आरोन फिंच ने संभाला। लेकिन वे भी पचासा नहीं जड़ सके। उन्हें क्रिस जॉर्डन ने आउट किया। 19वें ओवर की पहली बॉल यॉर्कर थी। फिंच उस बॉल पर छक्का लगाने के प्रयास में बेयरस्टो के हाथों लपके गए। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए।

उनके अलावा एश्टन अगर ने 20 रन, मैथ्यू वेड ने 18 रन बनाए। पैट कमिंस ने 12 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऑलआउट हुई है। यही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए यह उसका सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले दोनों टीमें 20 टी-20 मैचों में टकराई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं और 8 गंवाए हैं। आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टी-20 में आज तक 125 या उससे कम का स्कोर डिफेंड नहीं कर सकी है।

cricindianow

Back to top