CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » मिचेल ने दिखाया मैजिक, न्यूजीलैंड टी-20 WC फाइनल में

मिचेल ने दिखाया मैजिक, न्यूजीलैंड टी-20 WC फाइनल में

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच इंगलैंड बनाम न्यूजीलैंड कीवी टीम 5 विकेट से जीता। इंगलैंड द्वारा दिए 167 रन के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 19 ओवरों में हासिल किया। इस जीत के हीरो रहे डैरिल मिचेल और जेम्स नीशम। मैन ऑफ द मैच मिचेल 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नीशम ने 11 गेंदों में 26 रन बनाकर एक अहम पारी खेली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

मिचेल का मैजिक

कीवी टीम के सामने 167 रन का टारगेट था। टीम ने पहले ही ओवर में ओपनर मार्टिन गप्टिल का विकेट गंवा दिया। उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया। लेकिन दूसरे छोर से डैरिल मिचेल अपने बैट से मैजिक दिखाते रहे।

उन्होंने कुल 48 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए नाबाद 73 रन बनाए। उनके अलावा डेवॉन कॉनवे ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई।

नीशम के तूफान से पलटा मैच

15वें ओवर की समाप्ति तक मैच इंगलैंड की गिरफ्त में था। न्यूजीलैंड ने महज 107 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नीशम ने मैच पलट दिया। उन्होंने कुल 11 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए क्रूशियल 27 रन बनाए। उन्होंने मिचेल के साथ 5वें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। यही साझेदारी मैच टर्नर साबित हुई।

नीशम के आउट होते ही डैरिल मिचेल ने भी अपने हाथ खोल दिए। और महज 6 गेंदों में मैच न्यूजीलैंड की झोली में आ गिरा।

इंगलैंड के गेंदबाज महंगे रहे। अदिल राशिद ने 1 विकेट लेने के लिए 39 रन खर्च किए। क्रिस जॉर्डन ने 3 ओवरों में 31 रन लुटाए। क्रिस वोक्स ने भी 36 रन देकर 2 विकेट लिए। लिविंगस्टोन थोड़े इकोनॉमिकल रहे। उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

इंगलैंड ने दी 167 रन की चुनौती

पहले बैटिंग करने उतरी इंगलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। मोईन अली 51 रन और कप्तान मॉर्गन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाए। डेविड मलान ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 41 रन बनाए। उन्हें 16वें ओवर में टिम साउथी ने आउट किया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंगलिश टीम का पहला विकेट छठवें ओवर में गिरा। एडम मिल्न ने ओपनर जोस बटलर को आउट किया। वे 13 रन बनाकर पवैलियन लौटे। इंगलैंड को दूसरा झटका 9वें ओवर में लगा। ओवर की पहली ही बॉल पर सोढी ने जोस बटलर को चलता किया। वे विकेट के आगे LBW जज किए गए। उन्होंने 29 रन बनाए।

ये भी पढ़ें – NZ के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान बने रोहित

इंगलैंड बनाम न्यूजीलैंड 2021 प्लेयिंग इलेवन

इंगलैंड – जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, इयॉइन मॉर्गन कप्तान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, अदिल राशिद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन कप्तान, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउथी, इश सोढी और ट्रेंट बाउल्ट।

cricindianow

Back to top