पूरे टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय रही पाकिस्तान सेमीफाइनल हार गई। हाथ तो आया, पर मुंह न लगा। यह जुमला पाकिस्तानी टीम पर फिट बैठ रहा है। जिस टीम ने इंडिया को रोका, उसी को महज 2 ओवर के गेम में ऑस्ट्रेलिया ने पटक दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार का ठीकरा बॉलर हसन अली पर फोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर कोसा जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की हार से खुश टीम इंडिया के फैन्स अब ट्विटर पर #INDwithHasanAli कर रहे हैं।
पहले हुई पिटाई, फिर फिसला मैच
पाकिस्तान के लिए विलेन साबित हुए हसन अली। पहले वे गेंद से फ्लॉप हुए। फिर 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर बैठे। अली ने 4 ओवर गेंदबाजी की। उसमें उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन 44 रन जरूर लुटाए। वे पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
अली का पहला ओवर शांत रहा। सिर्फ उन्होंने एक बाउंड्री दी, जो कि मिचेल मार्श ने जड़ी। पहले ओवर में कुल 8 रन गए। 10वें ओवर में एक बार फिर कप्तान बाबर ने बॉल हसन को थमाई। पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर ने चौका जमाया। इस ओवर में भी कुछ खास नहीं हुआ। हसन ने 9 रन दिए।
मैच के फाइनल ओवरों में हसन दोबारा लौटे। उनका दूसरा स्पैल सबसे महंगा रहा। इनिंग के 16वें ओवर में उन्होंने 12 रन दिए। ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। फिर अहली गेंद नोबॉल हुई। उसी बॉल पर मार्कस स्टॉयनिस ने दो रन भी लिए। अगली पांच गेंदों में 5 रन बने।
18वां ओवर भी हसन ने किया। इस बार पहली गेंद पर स्टॉयनिस ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड ने दो रन लेकर स्ट्राइक दोबारा ली। तीसरी बॉल हसन ने ऑफसाइड के बाहर डाली। लेकिन वेड ने ऑफकटर पर दमदार छक्का लगाया। यही नहीं, ओवर की आखिरी बॉल भी बाउंड्री को चूमती नजर आई। यह चौका भी वेड ने लगाया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए।
हसन अली से टपका कैच
19वें ओवर में बॉलिंग को आए शाहीन शाह अफरीदी। इन्होंने इनिंग के पहले ही ओवर में कप्तान आरोन फिंच का विकेट झटका था। लेकिन यहां वे फेल हुए। ऑस्ट्रेलिया को 2 ओवरों में 22 रन की दरकार थी।
पहली गेंद पर स्टॉयनिस कोई रन नहीं ले सके। अफरीदी ने एक बेहतरीन कटर डाली थी, जिस पर कोई रन नहीं आया। अगली गेंद पर भी विकेटकीपर की गलती से ऑस्ट्रेलिया को रन मिला। गेंद स्टॉयनिस के पैड पर लगने के बाद विकेटकीपर की तरफ गई। लेकिन रिजवान सही से कलेक्ट नहीं कर सके। बल्लेबाजों ने तुरंत 1 लेग बाय रन लिया।
तीसरी गेंद अफरीदी ने वाइ़ड डाली। वे यॉर्कर डालने के प्रयास में लाइन से भटक गए। उन्हें ओवर की तीसरी बॉल दोबारा डालनी पड़ी। इस बार हसन अली ने गलती की।
मैथ्यू वेड ने इन-स्विंग होती बॉल पर स्लॉग शॉट खेला। लेकिन वे डीप मिडविकेट की तरफ कैच उछाल बैठे। हसन अली काफी दूर से दौड़ते हुए आए। लेकिन बॉल उनकी उंगलियों के बीच से फिसल गई। इस कैच के साथ ही पाकिस्तान के हाथों से मैच छूट गया।
छक्कों की हैट्रिक.. और जीत गया ऑस्ट्रेलिया
अब ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदों में 18 रन की दरकार थी। कैच ड्रॉप होने के बाद मैथ्यू वेड भी मैच खत्म करने की जल्दी में थे।
ओवर 18.4 – अफरीदी यॉर्कर डालने की कोशिश में लय से भटके। वेड ने शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से स्कूप शॉट खेला और छक्का…
18.5 – वेड ने फुल लेंथ कटर गेंद पर तड़ाक छक्का लगाया।
18.6 – अफरीदी की बॉल में खराबी नहीं थी। उन्होंने सटीक यॉर्कर डाली। लेकिन वेड की टाइमिंग उनसे बेहतर निकली। वेड ने लगातार तीसरा छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया।
वनडे वर्ल्ड कप में भी कई मौकों पर धुरंधर खिलाड़ियों ने अहम कैच छोड़े हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही एक महंगे कैच पर… जो छूटा..।
मार्लन सैमुअल्स ने गप्टिल को टपकाया
मौका था 2015 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप। क्वार्टरफाइनल में वेस्ट इंडीज का सामना न्यूजीलैंड से था। कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
इनिंग के पहले ही ओवर में जेरॉम टेलर ने गप्टिल खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया था। गप्टिल ने हाफ वॉली बॉल पर स्क्वैयर लेग की तरफ हवाई शॉट लगाया। वहां तैनात मार्लन सैमुअल्स कैच पकड़ने की पोजिशन में थे। लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया। तब तक गप्टिल ने महज 4 रन बनाए थे।
ओपनर मार्टिन गप्टिल उस मैच के हीरो थे। उन्होंने 163 गेंदों में 237* रन बनाकर अपनी टीम को 393/6 के मैगा स्कोर तक पहुंचाया था। अपनी तूफानी पारी में गप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने वह मैच 143 रन से जीता था।