CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » सेंचुरियन में पहली बारी जीती इंडिया, ये रहे जीत के हीरो

सेंचुरियन में पहली बारी जीती इंडिया, ये रहे जीत के हीरो

सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट में मेहमान टीम ने 113 रन से जीत दर्ज की। सेंचुरियन मैदान पर यह इंडिया की पहली टेस्ट जीत है। फाइनल इनिंग में मेजबान के सामने 305 रन का टारगेट था। मो. शमी और जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन बॉलिंग के आगे प्रोटीज टीम ने 191 रन पर घुटने टेक दिए। पहली पारी में सेंचुरी लगाने वाले लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे। लेकिन वे अकेले इस जीत के हीरो नहीं हैं। आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया की जीत के हीरोज के ऊपर…

शानदार शमी

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले मेहमान टीम विवादों से घिरी थी। कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच तनातनी से नेगेटिव माहौल बना था। लेकिन इसका असर मैच पर नहीं हुआ। खासकर कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जीत के नायक बनकर उभरे।

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंडिया की पहली इनिंग 327 रन पर समेटी थी। जवाब में मो. शमी ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने विकेट टू विकेट बॉलिंग की। सबसे पहले उन्होंने कीगन पीटरसन को क्लीन बोल्ड किया। वे कुल 15 रन बना सके। उसके बाद सेट बैट्समैन एडन मारक्रम को भी शमी ने ही आउट किया। वे भी बोल्ड हुए।

ये भी पढ़ें – फिर नया वनडे कप्तान… SA के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया

शमी ने तीसरा अहम शिकार तेम्बा बावुमा को बनाया। प्रोटीज पारी में हाफ सेंचुरी लगाने वाले वे इकलौते बल्लेबाज रहे। यदि वे टिकते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। लेकिन शमी ने उन्हें फुल लेंथ आउट स्विंगर से छकाया। विकेटकीपर रिषभ पंत ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। शमी ने पहली पारी में कुल 44 रन देकर 5 विकेट झटके।

चौथी इनिंग में भी शमी शानदार रहे। उन्होंने इस बार भी ओपनर मारक्रम को आउट किया। उन्होंने 63 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उसी के मैदान पर 8 विकेट लेने वाले वे 5वें इंडियन हैं। उनसे पहले वेंकटेश प्रसाद, एस श्रीसंथ, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ यह कारनामा कर चुके हैं। श्रीसंथ ने दो मौकों पर टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए हैं।

राहुल ने दिखाई राह

टीम इंडिया की इस शानदार जीत की नींव रखी ओपनर लोकेश राहुल ने। पहली इनिंग में उन्होंने बेहतरीन सेंचुरी लगाई। फास्ट बॉलर्स की मुरीद पिच पर इंडिया को अच्छी शुरुआत की दरकार थी। राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ वही किया। दोनों ओपनर्स के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। भारतीय सलामी बल्लेबाजों की साउथ अफ्रीकी पिचों पर यह महज तीसरी शतकीय साझेदारी रही। इससे पहले 2007 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के बीच 153 रन की पार्टनरशिप हुई थी। साल 2010 में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े थे।

दमदार साझेदारी के टूटने के बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। कोहली (35 रन) के आउट होने के बाद लोकेश ने अजिंक्य रहाणे के साथ 79 रन की साझेदारी की। पारी के 94वें ओवर की लास्ट बॉल पर राहुल कगीसो रबाडा की बॉल पर आउट हुए। उन्होंने 260 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्का समेत 123 रन बनाए। राहुल साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगाने वाले महज 10वें इंडियन हैं।

लोकेश राहुल की सेंचुरी के दम पर ही इंडिया ने 327 रन का स्कोर बनाया। पहली इनिंग में इंडिया के कुल 5 बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन बना सके। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वहीं सिर्फ राहुल और मयंक ही 50+ का स्कोर बना सके। कप्तान कोहली 35 रन और रहाणे 48 रन बनाकर आउट हुए।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी और भी खराब रही। विकेटकीपर रिषभ पंत 34 रन बनाकर हाई स्कोरर रहे। दूसरा हाई स्कोर एक्स्ट्रा रनों का रहा। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने 27 एक्स्ट्रा रन दिए। यदि राहुल सेंचुरी न बनाते तो टीम कभी भी फाइटिंग टोटल नहीं बना पाती।

बुमराह का ब्लास्ट

जसप्रीत बुमराह इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट जीत के तीसरे हीरो रहे। फाइनल इनिंग में मैच रोचक स्थिति में था। मेजबान टीम के सामने 305 रन का टारगेट हासिल करने के लिए 4 सेशन से ज्यादा का समय था। लेकिन बुमराह के ब्लास्ट ने मैच का रुख पलट दिया। चौथे दिन के लास्ट सेशन में बुमराह ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट झटके। पहले उन्होंने रासी डुसैन को क्लीन बोल्ड किया। स्टंप्स होने में कुछ ही ओवर शेष थे। ऐसे में बल्लेबाजी को केशव महाराज बतौर नाइटवॉचमैन आए। बुमराह ने उन्हें भी चार ओवरों के बाद क्लीन बोल्ड किया। अंतिम ओवरों में लगे दो झटकों ने साउथ अफ्रीका की उम्मीदें कम कर दीं।

मेजबान कप्तान डीन एल्गर एक छोर से मोर्चा संभाले थे। मैच के पांचवें व निर्णायक दिन बुमराह ने उन्हें भी आउट कर दिया। वे 77 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। बुमराह ने पहली पारी में भी एल्गर को आउट किया था। आखिरी इनिंग में उन्होंने कुल 50 रन देकर 3 विकेट झटके। विकेट की संख्या भले कम दिखे, लेकिन उनकी अहमियत इंडिया की जीत में सबसे ज्यादा रही।

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का स्कोर

इंडिया पहली पारी
327/10
केएल राहुल – 123 रन
मयंक अग्रवाल – 60 रन
एल एंगिडी – 6/71
कगीसो रबाडा – 3/72
साउथ अफ्रीका पहली पारी
197/10
तेम्बा बावुमा – 52 रन
क्विंटन डिकॉक – 34 रन
मो. शमी – 5/44
बुमराह – 2/16
इंडिया दूसरी पारी (लीड 130 रन)
174/10
रिषभ पंत – 34 रन
लोकेश राहुल – 23 रन
कगीसो रबाडा – 4/42
मार्को जानसन – 4/55
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी (टारगेट 305 रन)
191/10
डीन एल्गर – 77 रन
तेम्बा बावुमा – 35* रन
बुमराह – 3/50
मो. शमी – 3/63

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top