CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » Women world cup शेड्यूल 2022 के लिए क्लिक करें

Women world cup शेड्यूल 2022 के लिए क्लिक करें

Women world cup 4 मार्च से शुरू हो रहा है। महिला वनडे में कौन सी टीम चैंपियन है, इसका फैसला करने वाले इस टूर्नामेंट का यह 12वां एडिशन है। इस बार यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। Women world cup शेड्यूल आप यहां पढ़ सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि भारतीय महिला टीम दो बार वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम रही है। 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड से हमें हार मिली। फैन्स को उम्मीद है कि महिला टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म कर देगी।

QUIZ – महिला वर्ल्ड कप के 7 सवाल… हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

पहला Women world cup 1973 में खेला गया। तब होस्ट टीम इंग्लैंड ही चैंपियन बनी थी। अब तक खेले गए 11 विश्व कप के खिताबी मुकाबलों में सिर्फ तीन टीमें चैंपियन बनी हैं- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। इनके अलावा कोई अन्य टीम खिताब पर कब्जा जमाने में विफल रही है। इस बार उम्मीद है कि मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब पर कब्जा जमाएगी। टीम की उप-कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।

टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए दो वार्म अप मैच भी हैं। 27 फरवरी को हुए पहले वार्म अप में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया। हरमनप्रीत कौर ने सेंचुरी लगाई। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरा वार्म अप मैच 1 मार्च को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होगा।

Women world cup शेड्यूल 2022 कुछ इस प्रकार से है-

वेस्ट इंडीज vs न्यूजीलैंड
4 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश
5 मार्च, डुनेडिन

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
5 मार्च, हैमिल्टन

इंडिया vs पाकिस्तान
6 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड
7 मार्च, डुनेडिन

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
8 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड
9 मार्च, डुनेडिन

इंडिया vs न्यूजीलैंड
10 मार्च, हैमिल्टन

साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान
11 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

इंडिया vs वेस्ट इंडीज
12 मार्च, हैमिल्टन

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया
13 मार्च, वेलिंगटन

बांग्लादेश vs पाकिस्तान
14 मार्च, हैमिल्टन

इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका
14 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज
15 मार्च, वेलिंग्टन

इंग्लैंड vs इंडिया
16 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका
17 मार्च, हैमिल्टन

बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज
18 मार्च, माउंट मॉन्गनुई

ऑस्ट्रेलिया vs इंडिया
19 मार्च, ऑकलैंड

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड
20 मार्च, ऑकलैंड

पाकिस्तान vs वेस्ट इंडीज
21 मार्च, हैमिल्टन

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका
22 मार्च, वेलिंग्टन

बांग्लादेश vs इंडिया
22 मार्च, हैमिल्टन

साउथ अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज
24 मार्च, वेलिंग्टन

इंग्लैंड vs पाकिस्तान
24 मार्च, क्राइस्टचर्च

ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश
25 मार्च, वेलिंग्टन

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
26 मार्च, क्राइस्टचर्च

बांग्लादेश vs इंग्लैंड
27 मार्च, वेलिंग्टन

इंडिया vs साउथ अफ्रीका
27 मार्च, क्राइस्टचर्च

पहला सेमीफाइनल
30 मार्च वेलिंग्टन

दूसरा सेमीफाइनल
31 मार्च, क्राइस्टचर्च

फाइनल
3 अप्रैल, क्राइस्टचर्च

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top