ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 7वीं बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। क्राइस्टचर्च में हुए वुमन वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराया। कुल 138 गेंदों में 170 रन की सेंसेशनल पारी खेलने वाली एलीसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। बता दें कि एलीसा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट वर्ल्ड के इस पावर कपल के शानदार रिकॉर्ड्स…
दोनों बने वर्ल्ड चैंपियन टीम के प्लेयर ऑफ द सीरीज
मिचेल स्टार्क और एलीसा हीली वर्ल्ड की एकमात्र ऐसी जोड़ी है जो कि वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रही। 2015 में मिचेल स्टार्क ने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप खिताब जितवाया था। वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 22 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें – ind vs aus world cup: जब युवराज ने चटाई कंगारुओं को धूल
वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में स्टार्क की वाइफ एलीसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 509 रन बनाए। यही नहीं, एलीसा भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजी गईं। यह उपलब्धि क्रिकेट वर्ल्ड में कोई अन्य जोड़ी नहीं कर सकी है।
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट-रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क की वाइफ हीली ने महिला वर्ल्ड कप 2022 में रिकॉर्ड 509 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली का 25 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। हॉकली ने 1997 के वर्ल्ड कप में 456 रन बनाए थे। हीली ने टूर्नामेंट में 56.55 के एवरेज से 509 रन बनाए। इसमें 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी शुमार रहीं।
यह एक खूबसूरत इत्तेफाक है। हीली के हसबैंड मिचेल स्टार्क के नाम भी ऐसा ही वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वे एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। 2019 मैन्स वर्ल्ड कप में स्टार्क ने 18.59 के एवरेज से 27 विकेट झटके थे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने हमवतन ग्लेन मैक्ग्राथ का 12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। मैक्ग्राथ ने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे।
12 साल से क्रिकेट खेल रही हैं हीली
32 साल की एलीसा हीली ने फरवरी 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। हीली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं। वो खुद भी विकेटकीपर हैं। उन्होंने अबतक खेले 94 वनडे मैचों में 36.65 के एवरेज से 2639 रन बनाए हैं। इसमें 5 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।
ये भी पढ़ें – 2011 wc final: सचिन-विराट छोड़ गए थे साथ, इन 3 ने दिलाई जीत
मिचेल स्टार्क के बचपन का प्यार हैं हीली
हीली और स्टार्क की लव स्टोरी सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात 9 साल की उम्र में हुई। दोनों ही विकेटकीपर बनने की कोशिश में लगे थे। मिचेल स्टार्क पहले विकेटकीपर बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने फास्ट बॉलिंग में करियर बनाया। लेकिन एलीसा अपनी कोशिशों में सफल रहीं। वो अपने अंकल इयान हीली की तरह ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बनकर उभरी हैं।
9 साल की उम्र में दोनों सिडनी की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन टीम के लिए खेलते थे। चूंकि दोनों ही विकेटकीपर थे, इसलिए दोनों के बीच जल्दी ही बॉन्डिंग हो गई। हालांकि साल 2005 में हीली ने टीम छोड़ दी। स्टार्क ने भी विकेटकीपिंग छोड़कर तेज गेंदबाजी की तरफ कदम बढ़ा लिए। दोनों अलग तो हुए, लेकिन दोस्ती कायम रही।
साल 2013 में स्टार्क ने एक इंटरव्यू में हीली के प्रति अपना प्यार जाहिर किया। दोनों ने 2016 में शादी रचाई।
क्रिकेट वर्ल्ड का महज तीसरा कपल
मिचेल स्टार्क और एलीसा हीली क्रिकेट वर्ल्ड की महज तीसरी ऐसी जोड़ी हैं, जो कि टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के रॉजर प्रीड्यूक्स और उनकी वाइफ रूथ प्रीड्यूक्स टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव रहे। श्रीलंका के रोनाल्ड गाइ और उनकी वाइफ रसांजलि डि अल्विस क्रिकेट खेलते थे।
स्टार्क-हीली तीसरे कपल जरूर हैं, लेकिन सक्सेस के मामले में वे नंबर 1 हैं।
आंकड़ों का सोर्स – क्रिकेइंफो