bharat vs pakistan match में भारतीय टीम ने दमदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 356/2 का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने नॉटआउट 111 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि मौसम में नमी के कारण पाकिस्तान आराम से स्कोर कर लेगा। लेकिन कोलंबो के मैदान पर जो हुआ, उसने चौंका दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 128 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत ने एशिया कप का यह सुपर 4 मैच रिकॉर्ड 228 रन से जीता।
बारिश की वजह से दो दिन तक चले इस रोमांचक मुकाबले में कई रिकॉर्ड ढेर हुए। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में…
bharat vs pakistan match में सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रन की करारी हार दी। इन दो पक्के राइवल्स के बीच टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। (रन के अंतर से)। यह पहला मौका रहा जब bharat vs pakistan match में इंडिया 200+ रन से जीती।
इससे पहले टीम इंडिया ने 10 जून 2008 को मीरपुर में 140 रन से जीत दर्ज की थी। एशिया कप में मिली इस जीत ने रोहित शर्मा का नाम रिकॉर्ड बुक में सुनहरे अक्षरों से गढ़ दिया।
ये भी पढ़ें – T20 के जय-वीरू हैं Virat and Rohit Sharma, records कर देंगे हैरान
पाकिस्तान पर टीम इंडिया की टॉप 5 जीत ये रहीं-
228 रन – कोलंबो – 10 सितंबर 2023
140 रन – मीरपुर – 10 जून 2008
124 रन – बरमिंघम – 4 जून 2017
89 रन – मैनचेस्टर – 16 जून 2019
87 रन – कोच्चि – 2 अप्रैल 2005
बनाया रनों का रिकॉर्ड पहाड़
bharat vs pakistan match में यह अबतक का सबसे बड़ा इंडियन स्कोर रहा। इससे पहले 5 अप्रैल 2005 को विशाखापट्टनम में भारत ने 356/9 का स्कोर बनाया था। रनों के लिहाज से स्कोर समान रहे। लेकिन विकेट गंवाने के मामले में एशिया कप सुपर 4 मैच का स्कोर आगे निकल गया।
आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया ने जब भी पाकिस्तान के खिलाफ 330+ रन बनाए। वह विनर साबित हुई। यही नहीं, पाकिस्तान कभी इंडिया के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर नहीं बना सका। उसका बेस्ट स्कोर (जीते हुए मैच में) 338/4 रन का रहा। जो कि पाकिस्तान ने 18 जून 2017 को द ओवल में बनाया था। bharat vs pakistan match में इंडिया के टॉप 5 स्कोर ये रहे-
356/2 – कोलंबो – 10 सितंबर 2023
356/9 – विशाखापट्टनम – 5 अप्रैल 2005
349/7 – कराची – 13 मार्च 2004
336/5 – मैनचेस्टर – 16 जून 2019
330/4 – मीरपुर – 18 मार्च 2012
तीसरी बार इतनी बुरी तरह आउट हुआ पाकिस्तान
bharat vs pakistan match में यह पाकिस्तान का तीसरा सबसे छोटा स्कोर भी है। अबतक बल्लेबाजी में दमदार रहे पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवरों में 128 रन पर सिमट गई। मैच पर बारिश का खतरा लगातार मंडरा रहा था। ऐसे में डीएल नियम का पार स्कोर 19 ओवरों में 157 रन का था। लेकिन पाकिस्तान टीम तब तक 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी।
यह तीसरा मौका रहा जब पाकिस्तान इतने कम स्कोर पर ढेर हुआ। भारत के खिलाफ पाकिस्तान के 5 छोटे स्कोर ये रहे-
87 रन – शारजाह – 22 मार्च 1985
116 रन – टोरंटो – 14 सितंबर 1997
128 रन – कोलंबो – 10 सितंबर 2023
134 रन – शारजाह – 13 अप्रैल 1984
136 रन – टोरंटो – 18 सितंबर 1996
ये रहे bharat vs pakistan match में जीत के हीरो
विराट कोहली – 122* रन
bharat vs pakistan match में इंडिया की जीत के सबसे बड़े नायक रहे विराट कोहली। उन्होंने कुल 94 गेंदों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 122 रन बनाए। इस तूफानी पारी में कोहली ने 9 चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए।
10 सितंबर को बारिश आने तक विराट 8 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे। बारिश न रुकने की स्थिति में रिजर्व डे को यूज किया गया। 11 सितंबर को पारी वहीं से शुरू हुई जहां पर 10 सितंबर को रुकी थी। किसी भी बल्लेबाज के लिए दोबारा लय में आना मुश्किल होता है। लेकिन विराट के लिए जैसे यह बच्चों का खेल था। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के लिए एक विनिंग स्कोर बनाया।
bharat vs pakistan match पर बारिश का खतरा भी लगातार था। ऐसे में विराट ने तेजतर्रार पारी खेली। जिससे डीएल रूल लागू होने पर भी जीत की कमान भारत के हाथों में रहे। इसलिए वे जीत के मेन हीरो रहे। और मैन ऑफ द मैच भी बने।
राहुल ने भी दिखाया दम
टीम इंडिया की जीत में जितना योगदान विराट कोहली का रहा। उतने ही बड़े हीरो रहे केएल राहुल। उन्होंने 2 छक्कों व 12 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए।
राहुल ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की साझेदारी की। bharat vs pakistan match में यह अबतक की बेस्ट इंडियन पार्टनरशिप रही। राहुल-कोहली ने मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन-सिद्धू ने 15 अप्रैल 1996 को शारजाह में हुए मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए 231 रन जोड़े थे।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में इंडिया 266 रन पर ऑलआउट हुई थी। उसके बाद से भारतीय टीम का जमकर मजाक उड़ रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि बारिश ने बचा लिया, नहीं तो पाकिस्तान आराम से हरा देता। लेकिन कोलंबो में राहुल ने कोहली के साथ मिलकर इस गलतफहमी को दूर कर दिया।
भारत के कुलदीपक बने कुलदीप
भारत की पाकिस्तान पर दमदार जीत के तीसरे नायक रहे कुलदीप यादव। कानपुर के इस फिरकी गेंदबाज ने कुल 25 रन देकर 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। bharat vs pakistan match में यह तीसरा बेस्ट इंडियन परफॉर्मेंस रहा। यही नहीं, कुलदीप ने अपना नाम उन 5 भारतीय गेंदबाजों में शुमार कर लिया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 5 विकेट झटके।
कुलदीप ने पहला वार मैच के 20वें ओवर में किया। उन्होंने फखर जमन को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद 24वें ओवर में उन्होंने आघा सलमान को अपनी स्टॉक बॉल से LBW आउट करवाया। इसके बाद शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ भी कुलदीप का शिकार बने।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में टॉप 5 इंडियन परफॉर्मेंस ये रहे-
सौरव गांगुली – 5/16 – टोरंटो (18 सितंबर 1997)
अरशद अयूब – 5/21 – ढाका (31 अक्टूबर 1988)
कुलदीप यादव – 5/25 – कोलंबो (10 सितंबर 2023)
वेंकटेश प्रसाद – 5/27 – मैनचेस्टर (8 जून 1999)
सचिन तेंदुलकर – 5/50 – कोच्चि (2 अप्रैल 2005)