यूएई की पिचों पर बॉलिंग कैसे की जाए, इसका बेस्ट प्रदर्शन किया अफगानिस्तान ने। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में उसने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच रहे ऑफ स्पिनर मुजीबुर रहमान ने 5 विकेट झटके। अफगानिस्तान ने दिखा दिया कि नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का वो भी प्रबल दावेदार है।
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
जिन पिचों पर पहली इनिंग में बल्लेबाज फेल हो रहे थे, वहीं अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले बैटिंग चुनी। यह एक बहादुरी भरा फैसला था। ओपनर हजरतुल्लाह जाजई ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग में 3 छक्के और इतने ही चौके जमाए।
दूसरे ओपनर मोहम्मद शहजाद 22 रन बना आउट हुए। उनके बाद क्रीज पर आए रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी दम दिखाया। उन्होंने 37 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के जमाते हुए 46 रन बनाए।
कुछ ऐसा रहा जदरान का तूफान
अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जदरान ने सबसे तूफानी पारी खेली। इनिंग के 11वें ओवर में जाजई के आउट होने के बाद उनकी एंट्री हुई। लगातार 3 डॉट बॉल खेलने के बाद उन्होंने ग्रीव्स की बॉल पर चौका जड़ा। इसके बाद उन्होंने हर लूज बॉल पर शॉट जमाया।
जदरान ने महज 30 गेंदों में पचासा पूरा किया। उन्होंन 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। वे इनिंग की लास्ट बॉल पर आउट हुए।
उनकी इस तूफानी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 190/4 का स्कोर खड़ा किया।
म्यूनसे – कोयेट्जर ने दी अच्छी शुरुआत
191 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर म्यूनसे ने पहले ही ओवर में चौका-छक्का जमाया। तीसरा ओवर खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 27 रन बन चुके थे। स्कॉटलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा था। लेकिन चौथे ओवर से शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला। अगले 33 रनों में पूरे 10 विकेट गिर गए।
मुजीब की फिरकी में फंसे बल्लेबाज
चौथे ओवर में मुजीब उर रहमान ने लगातार दो विकेट झटके। पहले उन्होंने कोयेट्जर (10 रन) को क्लीन बोल्ड किया। अगली गेंद पर नए बैट्समैन कालम मैक्लॉड LBW आउट हुए।
उसी ओवर की लास्ट बॉल पर स्कॉटलैंड का तीसरा विकेट गिरा। बैरिंगटन बिना खाता खोले मुजीब का तीसरा शिकार बने।
मजीब ने 20 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। अपने इस घातक परफॉर्मेंस के लिए वे मैन ऑफ द मैच चुने गए।
राशिद ने दिए चार झटके
मुजीब की ऑफ स्पिन के बाद जादू चला राशिद की लेगब्रेक गुगली का। उन्होंने स्कॉटलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को निपटाया। राशिद ने कुल 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
सबसे पहले उन्होंने माइकल लीस्क को LBW आउट किया। इसके बाद पारी संभालने की कोशिश में जुटे क्रिस ग्रीव्स को राशिद ने चलता किया। वे भी LBW आउट हुए।
जॉश डेवी और ब्रैड व्हील भी राशिद का शिकार बने।
स्कॉटलैंड की पूरी टीम महज 10.2 ओवरों में पवैलियन लौट गई। स्कोर बोर्ड पर कुल 60 रन ही जुड़ सके। अफगानिस्तान ने 130 रन से जीत दर्ज की।