ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। इस बार उन्होंने सबसे तेज 350 विकेट पूरे करने का कारनामा किया है। विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। डि ब्रायन उनका 350वां शिकार बने। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन ने भी 66 मैचों में 350 विकेट पूरे किए थे। उनके इस अचीवमेंट पर आइए जानते हैं उनकी सक्सेस जर्नी के बारे में।
चेन्नई में जन्मे अश्विन साल 2010 के IPL में लाइमलाइट में आए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए किए मैजिकल परफॉर्मेंस ने उन्हें सीधे इंडियन वनडे टीम में जगह दिला दी। अश्विन को जून 2010 में हुई श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राइएंगुलर सीरीज में मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ हरारे में उन्होंने डेब्यू किया। उस मैच में अश्विन ने बैट से 38 रन और बॉल से 2 विकेट का योगदान दिया था। हालांकि वह सीरीज इंडिया के लिए बेहद खराब रही लेकिन अश्विन ने अपने टैलेंट की झलक दिखा दी।
इसके बाद वे 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम में भी शामिल रहे लेकिन हरभजन सिंह टीम के प्राइमरी स्पिन बॉलर बने रहे।
टेस्ट में किया ड्रीम डेब्यू
टेस्ट करियर की शुरुआत में उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ज्यादा एक्सपीरिएंस नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस दिया। 6 नवंबर 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली में उन्हें पहला मौका मिला। फर्स्ट इनिंग में उन्हें कुल 3 विकेट मिले थे। टीम के दूसरे स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 6 विकेट झटके थे। लेकिन दूसरी इनिंग अश्विन के नाम रही। उन्होंने कुल 47 रन देकर 6 विकेट झटके और पूरी कैरिबियाई टीम को कुल 180 रन पर ऑलआउट कर दिया। डेब्यू टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले वे महज दूसरे इंडियन हैं। 1988 में नरेंद्र हिरवानी ने डेब्यू टेस्ट में 16 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यहां से शुरू हुआ टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के कीर्तिमानों का सिलसिला। इसके बाद बनाए कुछ रिकॉर्ड इस प्रकार से रहे…
- 50 विकेट लेने वाले फास्टेस्ट इंडियन – 9 मैचों में
- कुल क18 मैचों में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले इंडियन
- फास्टेस्ट 250 (45 मैच) और 300 (54 मैच) विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
- सबसे कम मैचों में 350 विकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी – 66 मैचों में।
ऑलराउंडर का है टैलेंट
अश्विन सिर्फ बॉल ही नहीं बैट से भी कमाल कर चुके हैं। बतौर फुलटाइम बॉलर टेस्ट मैचों में 4 सेंचुरी लगाने वाले वे इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने 93 इनिंग्स में 29.14 की एवरेज से 2361 रन बनाए हैं। वे बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं इसका नजारा डेब्यू सीरीज में ही दिख गया था। नवंबर 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट में उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी। उस इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले वे ओनली इंडियन बैट्समैन थे। सचिन तेंडुलकर 94 तो राहुल द्रविड़ 82 रन बनाकर आउट हुए थे।
सेंचुरी के साथ ही अश्विन ने फर्स्ट इनिंग में 5 और सेकंड इनिंग में 4 विकेट लिए थे। इंडिया की जीत में वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
इसके बाद उन्होंने साल 2016 में हुए वेस्ट इंडीज टूर पर भी दो टेस्ट सेंचुरी लगाईं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में फिफ्टी लगा चुके हैं।