Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
वर्ल्ड चैंपियन पर भारी पड़ा बांग्लादेश, 1-1 कर ऐसे गिरे कीवी - CricIndiaNow
Site icon CricIndiaNow

वर्ल्ड चैंपियन पर भारी पड़ा बांग्लादेश, 1-1 कर ऐसे गिरे कीवी

न्यूजीलैंड बांग्लादेश से हारा

न्यूजीलैंड बांग्लादेश से हारा। इस ऐतिहासिक जीत को हासिल करने में बांग्लादेशी टीम को पूरे 21 साल का इंतजार करना पड़ा। जीत भी ऐसी कि आंकड़ों में इस छोटी सी टीम ने इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया। आइए जानते हैं इंडिया के पड़ोसी देश ने कैसे विदेश में रचा इतिहास…

8 विकेट से जीती बांग्लादेश, विदेश में 6वीं जीत

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के मैदान पर 8 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी महज 169 रन पर सिमटी। मैन ऑफ द मैच इबादत हुसैन ने 46 रन देकर 6 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। मेहमान टीम को फाइनल इनिंग में कुल 42 रन का टारगेट मिला। जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

विदेशी मैदानों पर खेलते हुए यह बांग्लादेश की छठवीं जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका में टेस्ट जीत दर्ज की हैं। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग की टॉप 5 टीमों में से एक को उसी के घर पर हराया है।

घर से बाहर बांग्लादेश ने पहली जीत 9 जुलाई 2009 को हासिल की। तब उसने किंग्सटाउन ग्राउंड पर वेस्ट इंडीज को 95 रन से हराया था। उसी सीरीज के अगले टेस्ट में कैरिबियाई टीम 4 विकेट से हारी थी। 25 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हरारे टेस्ट में 143 रन से हराया। चौथी जीत 15 मार्च 2017 को श्रीलंका में मिली। वह मैच बांग्लादेश 4 विकेट से जीता था। 7 जुलाई 2021 को बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हरारे में 220 रन से मात दी।

इंग्लैंड से आगे निकला बांग्लादेश

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 176.2 ओवरों की बल्लेबाजी की। साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब किसी विजिटिंग टीम ने न्यूजीलैंड में इतने ओवरों तक बल्लेबाजी की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। साल 2013 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने डुनेडिन टेस्ट में 170 ओवरों तक बल्लेबाजी की थी।

इसके अलावा बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में खेलते हुए चौथी बार 400+ का स्कोर बनाया। पहली पारी में 458 रन का स्कोर बनाकर बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली। साल 2010 के बाद से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में 400+ रनों का आंकड़ा चार बार पार किया है। इंग्लैंड ने यह कारनामा 3 बार और साउथ अफ्रीका ने 2 बार किया है।

बांग्लादेश के 400+ स्कोर इस प्रकार से है-
408 रन – 15 फरवरी 2010 – हैमिल्टन टेस्ट (पहली पारी)
595/8d रन – 12 जनवरी 2017 – वैलिंगटन टेस्ट (पहली पारी)
429 रन – 28 फरवरी 2019 – हैमिल्टन टेस्ट (दूसरी पारी)
458 रन – 1 जनवरी 2022 – माउंट मॉन्गनुई टेस्ट (पहली पारी)

ऐसे मिली बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत

न्यू ईयर के दिन बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड टूर का आगाज माउंट मॉन्गानुई टेस्ट से शुरू किया। मेहमान कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने महज चौथे ओवर में कीवी कप्तान टॉम लाथम को आउट किया। वे कुल 1 रन बना सके।

ये भी पढ़ें – एजाज ने तोड़ा कुंबले-लेकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूं गिरा हर विकेट

पहला विकेट सस्ते में गिरने के बाद विल यंग और डेवॉन कॉनवे के बीच शतकीय साझेदारी हुई। यंग ने आउट होने से पहले कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। वे 52 रन बनाकर रन आउट हुए। कॉनवे ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन 122 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी सेंचुरी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें मोमिनुल हक ने आउट किया।

इस सीरीज के बाद रिटायरमेंट का एलान कर चुके रॉस टेलर 31 रन बनाकर शरीफुल का दूसरा शिकार बने। उनके बाद हेनरी निकोल्स ने 12 चौकों से सजी 75 रन की पारी खेली। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी इनिंग को 328 रन पर समेटा। शरीफुल और मेहदी हसन मिराज को 3-3 विकेट मिले। मोमिनुल हक ने 6 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इबादत हुसैन को 1 विकेट मिला।

मोमिनुल ने खेली कप्तानी पारी

बांग्लादेशी पारी में कोई शतक तो नहीं लगा। लेकिन हर बल्लेबाज ने अपना रोल बखूबी निभाया। ओपनर माहमुदुल हसन जॉय ने 78 रन बनाए। वहीं नजमुल हुसैन ने 64 रन की पारी खेली। कप्तान मोमिनुल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाने के बाद बल्ले का दम दिखाया। उन्होंने 244 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 88 रन बनाए।

खेलें QUIZ क्रिकेट का KBC

उनके अलावा विकेटकीपर लिट्टन दास ने 86 रन और मेहदी हसन मिराज ने 47 रन की पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 85 रन देकर 4 विकेट लिए। नील वैगनर ने 101 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रन की अहम बढ़त ली।

दूसरी इनिंग में चमके इबादत

बल्लेबाजों के कमाल के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने धमाल मचाया। सारे गेंदबाज किफायती और असरदार रहे। खासकर इबादत हुसैन ने कीवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ी। सबसे पहले उन्होंने हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल को खाता खोलने का मौका दिए बगैर आउट किया। इसके बाद एक छोर से पारी संभालने का प्रयास कर रहे रॉस टेलर को चलता किया। वे 40 रन बनाकर आउट हुए।

इबादत ने कुल 46 रन देकर 6 कीवी बल्लेबाजों के विकेट लिए। उनके अलावा तस्किन अहमद ने 36 रन देकर 3 विकेट झटके। मेहदी हसन को 1 विकेट मिला। पूरी कीवी इनिंग कुल 73.4 ओवरों में 169 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश को फाइनल इनिंग में कुल 40 रन का टारगेट मिला। जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 16.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

10 साल में तीसरी बार ऐसे ऑलआउट हुआ न्यूजीलैंड

पिछले 10 सालों में यह कीवी टीम का घर पर तीसरा छोटा स्कोर है। इससे पहले 15 मार्च 2012 को साउथ अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के मैदान पर 168 रन पर ऑलआउट किया था।

6 फरवरी 2014 को ऑकलैंड टेस्ट में इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी 105 रन पर सिमटी थी। हालांकि वह मैच कीवी टीम जीती थी। लेकिन माउंट मॉन्गुनई टेस्ट में न्यूजीलैंड बांग्लादेश से हारा।

TWITTER

Exit mobile version