आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाजी मारी। मैच की दूसरी इनिंग में 11वें ओवर तक केकेआर का पलड़ा भारी था। ऐसा लग रहा था कि कोलकाता मैच आसानी से जीत लेगा। लेकिन केकेआर वहां से ऐसे लड़खड़ाई कि आखिरी गेंद तक संभल न सकी। Photos में देखिए केकेआर पर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के रोमांचक लम्हे…
आईपीएल ट्रॉफी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इयॉइन मॉर्गन। आईपीएल चैंपियन कप्तान धोनी और सुरेश रैना अपनी फैमिली के साथ। कप्तान धोनी की यह चौथी आईपीएल ट्रॉफी है। 2021 का फाइनल उनका 300वां मैच भी रहा। सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका चौधरी (लेफ्ट) और डुप्लेसी की वाइफ इमारी अपने बच्चों के साथ। बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली सीएसके कैप्टन धोनी को बधाई देते हुए। मम्मी साक्षी के साथ पापा धोनी का मैच देखने पहुंची नन्हीं जीवा। सीएसके की जीत में रवींद्र जडेजा ने दो शार्प कैच लपके। IPL 2021 की ट्रॉफी के साथ ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायकवाड़। वेंकटेस अय्यर ने केकेआर के लिए शानदार फिफ्टी जमाई।