CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » वार्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाक बॉलर्स की पिटाई

वार्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाक बॉलर्स की पिटाई

डेविड वार्नर डे-नाइट टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। टेस्ट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ट्रिपल सेंचुरी अब तक कुल दो बैट्समैनों ने लगाई है। वार्नर यह अचीव करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इस खास रिकॉर्ड की डीटेल्स।

वार्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट एडिलेड में हुआ। यह डे-नाइट मुकाबला था। मेजबान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। गीले मैदान की वजह से मैच देर से शुरू हो सका। मेजबान को पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया था। शाहीन अफरीदी ने ओपनर जो बर्न्स को आउट किया था। उनके बाद वार्नर ने नए बैट्समैन मार्नस लाबुशेन के साथ पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 361 रन जोड़े। पहले दिन स्टंप्स तक टीम का स्कोर 302/1 रहा।

QUORA पर पूछा गया सवाल – डे-नाइट में किसने लगाई पहली डबल सेंचुरी

मैच के दूसरे दिन मार्नस 162 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अफरीदी ने बोल्ड किया। कप्तान स्टीव स्मिथ भी ज्यादा नहीं टिके। वे 36 रन बनाकर अफरीदी का तीसरा शिकार बने।

वार्नर ने 39 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 335* रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 589/3 के स्कोर पर डिक्लेयर की। जवाब में पाकिस्तान की पहली इनिंग 302 रन पर सिमटी। यासिर शाह ने 113 और बाबर आजम ने 97 रन बनाए। लेकिन यह फॉलोऑन बचाने के लिए काफी नहीं था। मिचेल स्टार्क ने 6 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान और भी खराब रहा। नाथन लॉयन की स्पिन के आगे मेहमान टीम 239 रन पर ऑलआउट हुई। उन्होंने 5 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 68 रन बनाए। असद शफीक ने भी 57 रन का योगदान दिया। लेकिन यह प्रयास मैच नहीं बचा सका। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पारी और 48 रन से जीता।

बने टॉप स्कोरर

मैच से पहले इस फॉर्मेट में हाई स्कोर पाकिस्तान के अजहर अली के नाम था। अली ने 13 अक्टूबर 2016 को 302* रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में किया था।
डे-नाइट टेस्ट में अब तक तीन 200+ के पर्सनल स्कोर बने हैं।

प्लेयररनडेटवेन्यूकिसी टीम के खिलाफ
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)335*30 नवंबर 2019एडिलेडपाकिस्तान
अजहर अली (पाकिस्तान)302*13 अक्टूबर 2016दुबईवेस्टइंडीज
एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)24317 अगस्त 2017बर्मिंघमवेस्टइंडीज

7वें ऑस्ट्रेलियाई वार्नर

डेविड वार्नर टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई हैं। सबसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन ने यह कारनामा किया था। उन्होंने अपने करियर दो ट्रिपल सेंचुरी लगाईं। उनके अलावा बॉब काउपर, बॉब सिंपसन, मार्क टेलर, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क 300+ स्कोर कर चुके हैं। ओवरऑल 27 बल्लेबाजों ने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाईं हैं।

डे-नाइट टेस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वार्नर और मार्नस ने 361 रन जोड़े। पहली बार किसी जोड़ी ने डे-नाइट टेस्ट में 300+ रन जोड़े हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एलिस्टर कुक और जो रूट की इंग्लिश जोड़ी के नाम था। दोनों ने बर्मिंघम में 248 रन की पार्टनरशिप की थी।

ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप

दूसरे विकेट के लिए यह सेकंड बेस्ट ऑस्ट्रेलियाई पार्टनरशिप है। उनसे ज्यादा रन सिर्फ ब्रेडमैन और विलियम पोन्सफोर्ड ने जोड़े थे। दोनों के बीच 451 रन की साझेदारी हुई थी।

इस पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा के नाम है। दोनों ने 2 अगस्त 1997 को कोलंबो में 576 रन जोड़े थे। वह टेस्ट इंडिया के खिलाफ था।

cricindianow

Back to top