Site icon CricIndiaNow

इंग्लैंड के कप्तान के आगे फिसड्डी हैं कोहली

कोहली बनाम मॉर्गन टी-20

कोहली बनाम मॉर्गन टी-20

टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया का पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड से है। ऐसे में कोहली बनाम मॉर्गन की चर्चा न हो, यह संभव नहीं। 2019 में वनडे वर्ल्ड कप विनर टीम टी-20 में भी टॉप फॉर्म में है। इस बात को नकार नहीं सकते कि इंग्लैंड के कप्तान की स्ट्रैटेजी विराट कोहली से बेहतर है। आइए जानते हैं इंग्लैंड टीम के मजबूत खिलाड़ियों के बारे में…

बेहतर कप्तान हैं मॉर्गन?

आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट टीम रही कोलकाता नाइटराइडर्स। इस टीम की कमान इंग्लैंड के कप्तान के हाथ में थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर मैच में केकेआर ने ही हराया। यदि स्ट्रैटेजी वाइज देखें तो इयॉइन मॉर्गन कोहली से बेहतर नजर आ रहे हैं।

इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो पिछले 12 महीनों में विराट से ज्यादा मैच मॉर्गन ने जीते हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 13 में से 9 मैच जीते हैं। वहीं पिछले एक साल में विराट ने बतौर कप्तान 8 मैच खेले, जिनमें से कुल 5 में जीत मिली।

मॉर्गन ने साल 2012 में टी-20 टीम की कप्तानी संभाली। तब से अब तक वे 64 मैचों में कप्तान रहे हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 37 जीते और 24 हारे। दो मैच टाई रहे और 1 का नतीजा नहीं आ सका।

कोहली ने साल 2017 में टी-20 की कप्तानी संभाली। अबतक खेले 45 मैचों में टीम 27 में जीती और 14 हारी। 2 मैच टाई रहे और 2 नो रिजल्ट।

ये भी पढ़ें – टी-20 का किंग बना ये बांग्लादेशी, वर्ल्ड कप में तोड़ा रिकॉर्ड

बैटिंग में आगे हैं विराट

बल्लेबाजी की बात करें, तो विराट कोहली का पलड़ मॉर्गन से भारी है। उन्होंने पिछले 1 साल में 73 के एवरेज से 365 रन बनाए हैं। इसमें 4 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।

वहीं मॉर्गन इस पीरियड में कुल 120 रन बना सके हैं। उनका हाई स्कोर महज 28 रन का रहा है।

इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज टॉप फॉर्म में

इंग्लैंड का प्लस पॉइंट है उसकी टीम का फॉर्म। टीम के 3 बैट्समैन टॉप फॉर्म में हैं। डेविड मालन ने पिछले 12 महीनों में 36.75 के औसत से 441 रन बनाए हैं। उनके अलावा जोस बटलर भी लय में हैं। उन्होंने इस पीरियड में 416 रन बनाए हैं।

ओपनर जेसन रॉय के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। उन्होंने 13 पारियों में 333 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में लियाम लिविंगस्टोन बेहतरीन हैं। उन्होंने पिछले 6 मैचों में 182.69 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी भी शुमार है।

बॉलिंग डिपार्टमेंट भी मजबूत

इंग्लैंड के बॉलर्स का परफॉर्मेंस इंडिया से बेहतर रहा है। पिछले 12 महीनों में अदिल राशिद ने 16 विकेट लिए। सैम कुरन महज 11 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। क्रिस जॉर्डन के खाते में भी इतने ही विकेट हैं।

वहीं इंडिया के लिए पिछले एक साल में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही 10 विकेट ले पाए हैं। टीम में शामिल बॉलर्स में भुवनेश्वर ने 9 विकेट, राहुल चाहर ने 6 विकेट और पंड्या ने 4 विकेट लिए हैं।

पिछले 12 महीनों की बात करें, तो जिम्मबाब्वे तक के बॉलर्स का परफॉर्मेंस इंडिया से बेहतर रहा है। जिम्बाब्वे के ल्यूक जॉन्गवे ने इस दौरान 26 विकेट लिए हैं।

FOLLOW US

Exit mobile version