CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » कार्तिक की 1 गलती पड़ी KKR पर भारी, ऐसे पलटा IPL फाइनल

कार्तिक की 1 गलती पड़ी KKR पर भारी, ऐसे पलटा IPL फाइनल

डुप्लेसी ने बल्ले से और शार्दुल ठाकुर ने बॉल से कमाल दिखाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को चार चांद लगा दिए। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनी। फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से हराया। 193 रन का पीछा करने उतरी केकेआर 20 ओवरों में 165/9 रन ही बना सकी। बैट-बल्ले की जंग में कई ऐसे मोड़ आए जब फैन्स की धड़कनें बढ़ीं। लेकिन सबसे अहम रहा मैच का तीसरा ओवर। आइए जानते हैं मैच के रोमांचक पल…

प्लेसी-रुतु ने दी धांसू शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया। केकेआर के कप्तान इयोइन मॉर्गन ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी। पहले ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने चौका लगाकर अपना खाता खोला।

दूसरे ओवर में दोनों बल्लेबाज संभलकर खेले। तीसरे ओवर से रुतुराज ने अपने हाथ खोल दिए। उन्होंने शाकिब अल हसन के ओवर में लगातार चौका-छक्का जमाया। अगले ओवर में रुतुराज के साथ डुप्लेसी ने भी शॉट्स खेलने शुरू कर दिए।

मैच के महज 6ठवें ओवर में सीएसके का स्कोर 50 रन तक पहुंच गया। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। यही 192 रन के मजबूत स्कोर का बेस बनी।

रुतुराज ने 27 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 32 रन बनाए। उन्हें 7वें ओवर में सुनील नारायण ने आउट किया।

दूसरे ही ओवर में आउट होते डुप्लेसी, लेकिन…

केकेआर की पहली गलती मैच के तीसरे ही ओवर में हुई। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फैफ डुप्लेसी को जीवनदान दिया।

शाकिब ने लेगसाइड से बाहर फुललेंथ बॉल डाली। प्लेसी शॉट खेलने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल आए। लेकिन वे गेंद मिस कर गए। विकेटकीपर के पास स्टम्पिंग का मौका था, लेकिन वे चूक गए। अंपायर ने एक बाय रन का इशारा किया।

इस जीवनदान के बाद प्लेसी नहीं रुके। उन्होंने कुल 59 गेंदों में 86 रन बनाए। अपनी धुआंधार पारी में उन्होंने 7 चौके व 3 छक्के जड़े। प्लेसी ऑरेंज कैप हासिल कर सकते थे। लेकिन उससे महज 4 रन दूर रह गए। उनके और रुतुराज के रनों में कुल 3 रन का अंतर है।

प्लेसी को सीजन का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें – धोनी की हैट्रिक से जीती CSK, ये 3 रहे जीत के हीरो

ठाकुर ने दिखाया दमखम

चेन्नई ने कोलकाता के सामने 193 रन का चैलेंजिंग टारगेट रखा। जवाब में केकेआर के ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की। शुभमन गिल ने वेंकटेश अय्यर के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की।

दोनों ओपनर्स डटे हुए थे। चेन्नई को पहला ब्रेकथ्रू दिलाया शार्दुल ठाकुर ने। उन्होंने 11वें ओवर में अय्यर को आउट किया। वे 50 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उसी ओवर में शार्दुल ने नए बल्लेबाज नितिश राणा को भी चलता किया। वे खाता तक नहीं खोल पाए।

इस अटैक के बाद केकेआर की बैटिंग कमजोर पड़ गई। 10.3 ओवरों तक टीम स्कोर 91-0 का था। 17.3 ओवरों तक स्कोर 125-8 हो गया। टीम ने 8 विकेट कुल 34 रन पर गंवा दिए।

केकेआर का 9वां विकेट मैच की आखिरी गेंद से ठीक पहले गिरा। ड्वेन ब्रावो ने शिवम मावी (20 रन) को आउट किया। लॉकी फर्ग्यूसन 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देकर 3 विकेट झटके। जॉश हेजलवुड और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। वहीं दीपक चाहर और ब्रावो ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।

cricindianow

Back to top