CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » टेस्ट किंग बनने से 2 कदम दूर कैप्टन कोहली

टेस्ट किंग बनने से 2 कदम दूर कैप्टन कोहली

कैप्टन विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन से महज 2 पॉइंट दूर हैं। रांची में होने वाले टेस्ट मुकाबले में यदि उनका बल्ला बोला तो वो निश्चित ही ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ को पछाड़ देंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली जीत में कोहली ने नाबाद 254 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है।

आईसीसी टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग में इंडिया के तीन क्रिकेटर टॉप 10 में शामिल हैं। कैप्टन कोहली नंबर 2, चेतेश्वर पुजारा नंबर 4 और अजिंक्य रहाणे नंबर 9 पर हैं। विराट कोहली अगस्त 2018 में करियर बेस्ट 937 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचे थे। फिलहाल वे उससे महज एक अंक पीछे हैं।

इंडियन ओपनर मयंक अग्रवाल को भी दोनों टेस्ट मैचों में लगाई सेंचुरी से फायदा हुआ है। वे करियर बेस्ट 17वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। फ्रीडम ट्रॉफी का तीसरा और फाइनल टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज मेजबान टीम 2-0 से लीड कर रही है। विशाखापट्टनम में इंडिया 203 रन से जीती थी। उसके बाद पुणे टेस्ट में उसने मेहमान साउथ अफ्रीका को इनिंग और 137 रन से हराया।

आईसीसी टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग टॉप 10 ये रहे…

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग – बैट्समैन

  1. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 937
  2. विराट कोहली इंडिया 936
  3. केन विलियमसन न्यूजीलैंड 878
  4. चेतेश्वर पुजारा इंडिया 817
  5. हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 749
  6. जो रूट इंग्लैंड 731
  7. टॉम लाथम न्यूजीलैंड 724
  8. दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723
  9. अजिंक्य रहाणे इंडिया 721
  10. क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका 704।

cricindianow

Back to top