CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » हार गई इंडिया: T-20 में ऐसा है रिपोर्ट कार्ड

हार गई इंडिया: T-20 में ऐसा है रिपोर्ट कार्ड

ind vs bangladesh t20 : बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में हुआ टी-20 मैच इंडिया हार गई। इस हार से टीम इंडिया बैकफुट पर लग रही है लेकिन आंकड़े टीम को अन्य टीमों से आगे बताते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में होम टीम को 7 विकेट की करारी हार मिली। पिछले दो सालों में यह टीम की महज 11वीं हार है। आइए जानते हैं पिछले दो साल में खेले टी-20 मैचों में इंडिया के परफॉर्मेंस पर…

जीते सबसे ज्यादा मैच

virat kohli with kuldeep yadav
इंडिया ने पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा 23 टी-20 मैच जीते हैं।

ind vs bangladesh t20 में भले ही मेजबान हार गई लेकिन इंडिया ने 2017-19 की बीच सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीते। 35 मैचों में टीम ने 23 बार जीत दर्ज की। कुल 11 बार उसे हार मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। पिछले दो साल में सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली टॉप पांच टीमें ये रहीं-

  • भारत – 23
  • पाकिस्तान – 18
  • ऑस्ट्रेलिया – 15
  • नीदरलैंड्स – 15
  • आयरलैंड – 14
  • पीएनजी – 14

रोहित शर्मा हैं नंबर 1 बैट्समैन

rohit sharma century
रोहित शर्मा ने टी-20 में पिछले दो सालों में तीन सेंचुरी लगाई हैं।

पिछले दो सालों में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 33 मैचों की 32 इनिंग्स में 32.66 के एवरेज से 980 रन बनाए। इसमें 3 सेंचुरी और 5 फिफ्टी शामिल हैं। उनका हाई स्कोर 118 रन का रहा।

शिखर धवन रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 31.65 के एवरेज से 918 रन बनाए हैं।

टी-20 में 2017-19 के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन ये रहे-

  • रोहित शर्मा – 980 रन
  • पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 954
  • शिखर धवन – 918 रन
  • बाबर आजम (पाकिस्तान) – 881 रन
  • कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 856 रन।

हॉट ‘कुलछा’ है टॉप 5 बॉलर्स में

yuzvinder chahal and kuldeep yadav
टी-20 में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी बेहतरीन रही।

टी-20 मैचों में 2017-19 के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में इंडिया के 2 प्लेयर टॉप 5 में हैं। युजवेंद्र चहल ने 23.36 के एवरेज से 30 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप यादव ने 11.26 के एवरेज से इतने ही बैट्समैनों को आउट किया है। इन दोनों की जोड़ी को इंडियन फैन्स कुलछा भी कहते हैं। नंबर 1 पर अफगानिस्तानी टीम के कप्तान राशिद खान हैं। उन्होंने 9.53 के औसत से 39 विकेट लिए हैं। 2017-19 के बीच सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर ये रहे-

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) – 39
  • शादाब खान (पाकिस्तान) – 32
  • एजे टाई (ऑस्ट्रेलिया) – 31
  • युजवेंद्र चहल – 30
  • कुलदीप यादव – 30।

FOLLOW US

cricindianow

Back to top