CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » Ind vs WI 1st टी20 जीती इंडिया, ये रहे जीत के हीरो

Ind vs WI 1st टी20 जीती इंडिया, ये रहे जीत के हीरो

Ind vs WI 1st टी20 टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंडिया ने 7 गेंदें शेष रहते 162 रन बनाए। डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। लेकिन इस जीत में सिर्फ बिश्नोई का ही हाथ नहीं था। आइए जानते हैं कौन-कौन रहे जीत के हीरो…

पूरन ने दिखाई पावर, पर पटेल के आगे हुए फेल

वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर ब्रेंडन किंग को आउट किया। उनके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने अपनी पावर दिखाई। हाल ही में हुए IPL ऑक्शन में पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में खरीदा। उन्होंने अपनी वैल्यू साबित करते हुए 61 रन की पारी खेली। पूरन ने कुल 43 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए यह हाफ सेंचुरी लगाई।

कैरिबियाई टीम ने 135 रन के योग पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पूरन एक छोर से मोर्चा संभाले थे। 18वें ओवर की लास्ट बॉल पर हर्षल पटेल ने उन्हें चलता किया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लपककर अपना रोल निभाया।

हर्षल ने मैच में 2 विकेट झटके। उन्होंने पूरन के अलावा विस्फोटक बैट्समैन ओडियन स्मिथ को भी सस्ते में आउट किया। यदि ये दो बल्लेबाज लंबा टिकते तो स्कोर 180 के पार जा सकता था।

बिश्नोई ने रखी जीत की नींव

टी-20 क्रिकेट में विकेट से ज्यादा रन अहम होते हैं। बेहतर गेंदबाज वही है जो 4 ओवरों में कम से कम रन दे। बिश्नोई ने ठीक वही काम किया। वेस्ट इंडीज के टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बिश्नोई के खिलाफ रन बनाने में फेल हुए। उन्होंने 4 ओवरों में कुल 17 रन दिए। साथ ही उन्होंने रॉस्टन चेज (4) और रोवमैन पॉवेल (2) को सस्ते में आउट भी किया।

बिश्नोई का यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इसके बावजूद वे असरदार दिखे। उनकी किफायती गेंदबाजी ने जीत की नींव रखी। इसी वजह से वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

रोहित-ईशान की मैच विनिंग पार्टनरशिप

इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा भी हिट रहे। उन्होंने टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। रोहित ने कुल 19 गेंदों में 40 रन बनाए। इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

रोहित ने युवा ओपनर ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान ने भी 35 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। कप्तान के आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ भी 29 रन जोड़े।

नहीं होते सूर्य-वेंकी…तो हार जाती टीम इंडिया

इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से बात बिगड़ने लगी। ईशान के 12वें ओवर में आउट होने के बाद अगले ही ओवर में कोहली भी सस्ते में आउट हुए। वे कुल 17 रन बना सके। उनके बाद रिषभ पंत महज 8 रन बनाकर 15वें ओवर में पवैलियन लौट गए। इंडिया ने तबतक कुल 114 रन बनाए थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने हार को जीत में बदला।

सूर्यकुमार ने कुल 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 34 रन बनाए। दूसरे छोर से वेंकटेश भी अटैकिंग मोड में रहे। उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। वेंकी की पारी में 2 चौके और 1 छक्का शुमार रहे। ये दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने तक नाबाद रहे। वेंकटेश ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया।

फोटो क्रेडिट – क्रिकइंफो

cricindianow

Back to top